
iCloud.com पर कस्टम ईमेल डोमेन पते ट्रांसफ़र करें
यदि आप कस्टम ईमेल डोमेन साझा कर रहे हैं, तो आप डोमेन के सदस्यों के बीच पते ट्रांसफ़र कर सकते हैं।
सक्रिय पतों को ट्रांसफ़र करना
यदि आपका कस्टम ईमेल डोमेन है, तो आप सक्रिय ईमेल पते को डोमेन के एक सदस्य से दूसरे सदस्य को ट्रांसफ़र कर सकते हैं।
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “कस्टम ईमेल डोमेन” पर टैप करें।
नुस्ख़ा : यदि आप पहले से ही iCloud.com पर हैं, तो आप टूलबार में
पर भी टैप कर सकते हैं, फिर “कस्टम ईमेल डोमेन” पर टैप कर सकते हैं।
कोई डोमेन चुनें।
आप जिस पते को ट्रांसफ़र करना चाहते हैं, उसके पास
पर टैप करें, फिर जारी रखें पर टैप करें।
वह व्यक्ति चुनें जिसे आप पता ट्रांसफ़र करना चाहते हैं, फिर 'भेजें' पर टैप करें, इसके बाद 'पूर्ण' पर टैप करें।
पते के मौजूदा मालिक को और आपके द्वारा चयनित व्यक्ति को सूचना जाती है। यदि दोनों स्वीकार करते हैं, तो पता ट्रांसफ़र हो जाता है। यदि आवश्यक हो तो, आप फिर से सूचना भेजने के लिए "अनुरोध फिर से भेजें” पर टैप कर सकते हैं।
डिलीट किए गए पतों को ट्रांसफ़र करना
यदि आप कस्टम ईमेल डोमेन के सदस्य हैं, तो आप उस पते का इस्तेमाल करने का अनुरोध कर सकते हैं जिसे डोमेन के दूसरे सदस्य ने डिलीट किया था।
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “कस्टम ईमेल डोमेन” पर टैप करें।
कोई डोमेन चुनें।
पर टैप करें। दिखाई देने वाली फ़ील्ड में, डिलीट किया गया पता लिखें।
प्रत्येक व्यक्ति के पास एक डोमेन के लिए अधिकतम तीन सक्रिय ईमेल पते हो सकते हैं।
"ईमेल पता जोड़ें” पर टैप करें, फिर 'भेजें' पर टैप करें, इसके बाद 'पूर्ण' पर टैप करें।
पते के मालिक को सूचना भेजी जाती है। यदि वे स्वीकार करते हैं, तो पता ट्रांसफ़र हो जाता है। यदि आवश्यक हो तो, आप फिर से सूचना भेजने के लिए "अनुरोध फिर से भेजें” पर टैप कर सकते हैं।
ट्रांसफ़र का अनुरोध रद्द करना
icloud.com/icloudplus पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर “कस्टम ईमेल डोमेन” पर टैप करें।
कोई डोमेन चुनें।
ईमेल पते के नीचे, 'अनुरोध रद्द करें' पर टैप करें, फिर जारी रखें पर टैप करें।
अनुरोध स्वीकार करने वाले किसी भी व्यक्ति को सूचना भेजी जाती है।
यदि कोई ट्रांसफ़र अनुरोध अस्वीकार कर देता है, तो ईमेल पता मूल मालिक के पास रहता है।