Apple Fitness+ ऐक्टिविटी के दौरान ऑडियो सेटिंग बदलें
Apple Fitness+ में आप ऑडियो प्राथमिकता सेट कर सकते हैं जैसे कि यह तय करना कि वर्कआउट के दौरान ट्रेनर की आवाज़ या संगीत पर ध्यान केंद्रित करना है या नहीं या ऑडियो संकेत चालू करना है या नहीं जो इसका वर्णन करने के लिए बोले गए अतिरिक्त संकेत प्रदान करते हैं कि ट्रेनर क्या कर रहा है। आप डब किए गए ऑडियो के साथ ऑडियो भाषा भी बदल सकते हैं और स्टैंडर्ड कैप्शन और सबटाइटल चालू कर सकते हैं।
ऑडियो ऐडजस्ट करें
iPhone या iPad पर
फ़िटनेस ऐप पर जाएँ, फिर (iPhone पर) Fitness+ पर टैप करें।वर्कआउट के दौरान
पर टैप करें, फिर इनमें से कोई काम करें :ऑडियो संकेत चालू करें : ऑडियो संकेत पर टैप करें, फिर चालू पर टैप करें। गति ऐडजस्ट करने के लिए अपनी पसंद की गति पर टैप करें।
ऑडियो फ़ोकस ऐडजस्ट करें : ऑडियो फ़ोकस पर टैप करें, फिर ट्रेनर या संगीत पर टैप करें।
नोट : ऑडियो फ़ोकस “वॉक करने का समय” या “रनिंग का समय” वर्कआउट में या ऑडियो और वीडियो ध्यान में उपलब्ध नहीं है।
ऑडियो भाषा बदलें
वर्कआउट या मेडिटेशन के दौरान, जब आप अंग्रेज़ी के अलावा कोई दूसरी ऑडियो भाषा चुनते हैं, तो आपको उस भाषा में जनरेट की गई ट्रेनर की आवाज़ से तैयार डब किया गया ऑडियो सुनाई दे सकता है (चुनिंदा वर्कआउट और ध्यान के लिए iOS 26.1, iPadOS 26.1 या उसके बाद के संस्करणों पर स्पेनी और जर्मन में उपलब्ध है)।
नोट : चुने हुए Time to Run एपिसोड के लिए iOS 26.1, iPadOS 26.1, watchOS 26.2 या बाद के संस्करणों के साथ ऑडियो डबिंग स्पेनी और जर्मन में उपलब्ध है। Apple Watch पर चुनिंदा ऑडियो मेडिटेशन के लिए watchOS 26.2 या बाद के संस्करण के साथ ऑडियो डबिंग स्पेनिश और जर्मन में उपलब्ध है।
iPhone या iPad पर
फ़िटनेस ऐप पर जाएँ, फिर (iPhone पर) Fitness+ पर टैप करें।वर्कआउट के दौरान
पर टैप करें।ऑडियो ट्रैक के नीचे मौजूद किसी भाषा पर टैप करें।
आप सेटिंग में जाकर ऑडियो भाषा भी बदल सकते हैं। फ़िटनेस ऐप
पर जाएँ, फिर (iPhone पर) सारांश पर टैप करें। ऊपरी दाएँ कोने में अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर पर टैप करें, Fitness+ पर टैप करें, ऑडियो भाषा पर टैप करें, फिर कोई भाषा चुनें।
कैप्शन और सबटाइटल चालू करें
सभी Apple Fitness+ वर्कआउट और ध्यान स्टैंडर्ड कैप्शन का समर्थन करते हैं। साथ में बधिर और कम सुनने वाले लोगों के लिए सबटाइटल (SDH) का भी समर्थन करते हैं।
नोट : सबटाइटल सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
iPhone या iPad पर
फ़िटनेस ऐप पर जाएँ, फिर (iPhone पर) Fitness+ पर टैप करें।वर्कआउट के दौरान
पर टैप करें, सबटाइटल पर टैप करें, फिर कोई विकल्प चुनें।