Apple Fitness+ ऐक्टिविटी के दौरान स्क्रीन पर मौजूद मेट्रिक्स बदलें
अपने वर्कआउट के दौरान आप अपनी प्रत्येक रिंग के लिए अपनी प्रगति को ऑनस्क्रीन ट्रैक कर सकते हैं, सभी रिंग रियल टाइम में दिखाई जाती हैं। हर वर्कआउट के लिए ऑनस्क्रीन आँकड़े दिखाए जाते हैं। कुछ वर्कआउट बर्न बार भी दिखाते हैं, जो दिखाता है कि आपके मेट्रिक्स उन लोगों की तुलना में कैसे हैं जिन्होंने पहले यह वर्कआउट किया है। आप जितनी कैलोरी व्यय करेंगे, बर्न बार पर आप उतने ऊँचे स्थान पर पहुँच जाएँगे। बर्न बार में आप किस स्थिति में हैं, इसे आपके अन्य मेट्रिक्स के साथ आपके वर्कआउट सारांश में सहेजा जाता है।
अगर आपके पास Apple Watch है, तो आप अपनी हृदय गति, व्यय की गई कैलोरी, बर्न बार को ट्रैक कर सकते हैं और सभी तीन ऐक्टिविटी रिंग को स्क्रीन पर देख सकते हैं। अगर आप AirPods Pro 3, Powerbeats Pro 2 या Bluetooth® सक्षम तृतीय पक्ष हृदय गति मॉनिटर पहने हुए हैं, तो आप अपनी हृदय गति, व्यय की गई कैलोरी और बर्न बार को ट्रैक कर सकते हैं।
आप वर्कआउट के दौरान स्क्रीन पर दिखाई देने वाले मेट्रिक्स को Apple Watch से बदल सकते हैं। मेट्रिक्स सेटिंग आपके सभी Apple डिवाइस पर फ़िटनेस ऐप के साथ सिंक हो जाती हैं जहाँ आपने अपने Apple खाते में साइन इन किया हुआ है।
नोट : Fitness+ सब्सक्राइबर जो अपने वर्कआउट देखने के लिए AirPlay का उपयोग करते हैं, वे संगत डिस्प्ले पर अपनी Apple Watch से रियल-टाइम व्यक्तिगत मेट्रिक्स प्राप्त कर सकते हैं।
iPhone या iPad पर
फ़िटनेस ऐप पर जाएँ, फिर (iPhone पर) Fitness+ पर टैप करें।वर्कआउट के दौरान
पर टैप करें।इनमें से कोई भी काम करें :
सभी मेट्रिक्स बंद करें : “मेट्रिक्स दिखाएँ” पर टैप करें।
आपके मेट्रिक्स अभी भी एकत्रित किए जाते हैं, लेकिन उन्हें स्क्रीन पर प्रदर्शित नहीं किया जाता है।
समय प्रदर्शित करने का तरीक़ा बदलें : समय के नीचे, “बंद,” “व्यतीत समय दिखाएँ” या “शेष समय दिखाएँ” पर टैप करें।
“समय” बंद करने पर भी आपके वर्कआउट में अंतराल का टाइमर दिखाया जाता है।
बर्न बार बंद करें : बर्न बार बंद करें।
अगर आप बर्न बार बंद करते हैं, तो आपके वर्कआउट के आँकड़े कम्युनिटी बर्न बार में नहीं जुड़ते हैं और आप अपने वर्कआउट के अंत में अपना स्थान नहीं देख पाएँगे।