SharePlay का उपयोग करते हुए साथ में वर्कआउट करें
SharePlay द्वारा समर्थित ग्रुप वर्कआउट आपको और आपके पसंदीदा लोगों में से अधिकतम 32 को साथ में वर्कआउट करने की सुविधा देते हैं। आप अपने iPhone या iPad पर FaceTime कॉल शुरू कर सकते हैं, फिर फ़िटनेस ऐप में ग्रुप वर्कआउट शुरू कर सकते हैं।
कॉल में मौजूद सभी लोगों के लिए वर्कआउट सिंक में चलता है और सभी लोग अपने डिवाइस से प्लेबैक को नियंत्रित कर सकते हैं। इस तरह आप और आपके दोस्त एक-दूसरे का उत्साह बढ़ा सकते हैं। आप देख सकते हैं कि किसी ने ऐक्टिविटी रिंग कब पूरी की है और HIIT, ट्रेडमिल, साइक्लिंग और रोइंग वर्कआउट में बर्न बार पर किसी व्यक्ति के आगे बढ़ने पर सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं।
Apple Fitness+ के साथ समूह वर्कआउट के लिए iOS 15.1 या बाद के संस्करण वाला iPhone या iPadOS 15.1 या बाद के संस्करण वाला iPad आवश्यक है। ऐसा हो सकता है कि FaceTime, FaceTime के कुछ फ़ीचर और अन्य Apple सेवाएँ सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध न हों और क्षेत्र के अनुसार फ़ीचर अलग-अलग हो सकते हैं। वर्कआउट के दौरान Apple Watch का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास watchOS 8.1 या बाद के संस्करण वाला Apple Watch Series 6 या बाद का मॉडल होना चाहिए।
iPhone या iPad पर SharePlay सेटअप करने का तरीक़ा जानने के लिए iPhone यूज़र गाइड या iPad यूज़र गाइड देखें।
iPhone या iPad पर ग्रुप वर्कआउट शुरू करने के लिए FaceTime का उपयोग करें
FaceTime कॉल शुरू करें।
iPhone या iPad पर
फ़िटनेस ऐप पर जाएँ, फिर (iPhone पर) Fitness+ पर टैप करें।कोई ऐक्टिविटी चुनें, ऐक्टिविटी शुरू करें, फिर कॉल में मौजूद सभी लोगों के साथ वर्कआउट शुरू करने के लिए SharePlay पर टैप करें। (ग्रुप वर्कआउट में भाग लेने के लिए कॉल में मौजूद अन्य लोगों को SharePlay का उपयोग करने के लिए संकेत दिए जाने पर “SharePlay खोलें” पर टैप करना पड़ सकता है)।
कॉल में शामिल हर उस व्यक्ति के लिए जिनके पास ऐक्सेस है, वर्कआउट उसी समय शुरू हो जाता है। जिन लोगों के पास ऐक्सेस नहीं है, उन्हें ऐक्सेस पाने के लिए संकेत दिया जाता है (सब्सक्रिप्शन या उपलब्ध होने पर मुफ़्त ट्रायल के माध्यम से)।
नोट : वर्कआउट चलाने या पॉज़ करने के लिए सभी व्यक्ति अपने-अपने डिवाइस (Apple Watch सहित) पर प्लेबैक कंट्रोल का उपयोग कर सकते हैं।
iPhone या iPad पर वर्कआउट पूरा होने से पहले उसे समाप्त करने के लिए ऊपरी बाएँ कोने में
पर टैप करें, फिर “केवल मेरे लिए वर्कआउट समाप्त करें” या “सभी के लिए वर्कआउट समाप्त करें” पर टैप करें। Apple Watch पर, दाएँ स्वाइप करें, फिर “समाप्त करें” पर टैप करें।
iPhone या iPad पर फ़िटनेस ऐप में ग्रुप वर्कआउट शुरू करें
iPhone या iPad पर
फ़िटनेस ऐप पर जाएँ, फिर (iPhone पर) Fitness+ पर टैप करें।ऐक्टिविटी चुनें,
पर टैप करें, वर्कआउट शेयर करें या ध्यान शेयर करें पर टैप करें, फिर
पर टैप करें।“प्रति” फ़ील्ड में उन संपर्कों को दर्ज करें जिनके साथ आप वर्कआउट करना चाहते हैं, फिर FaceTime पर टैप करें।
FaceTime कॉल कनेक्ट होने पर स्क्रीन के शीर्ष पर “SharePlay का उपयोग करने के लिए कॉन्टेंट चुनें” पर टैप करें, फिर “आइए शुरू करें” पर टैप करें।
प्राप्तकर्ता को वर्कआउट में भाग लेने के लिए FaceTime कंट्रोल के शीर्ष पर वर्कआउट शीर्षक पर टैप करना होगा, फिर “खोलें” पर टैप करना होगा। कॉल में शामिल हर उस व्यक्ति के लिए, जिसके पास ऐक्सेस है, वर्कआउट उसी समय शुरू हो जाता है। जिन लोगों के पास ऐक्सेस नहीं है, उन्हें ऐक्सेस पाने के लिए संकेत दिया जाता है (सब्सक्रिप्शन या उपलब्ध होने पर मुफ़्त ट्रायल के माध्यम से)।
नोट : वर्कआउट चलाने या पॉज़ करने के लिए सभी व्यक्ति अपने-अपने डिवाइस (Apple Watch सहित) पर प्लेबैक कंट्रोल का उपयोग कर सकते हैं।
iPhone या iPad पर वर्कआउट पूरा होने से पहले उसे समाप्त करने के लिए ऊपरी बाएँ कोने में
पर टैप करें, फिर “केवल मेरे लिए वर्कआउट समाप्त करें” या “सभी के लिए वर्कआउट समाप्त करें” पर टैप करें। Apple Watch पर, दाएँ स्वाइप करें, फिर “समाप्त करें” पर टैप करें।
किसी अन्य डिवाइस से Apple TV 4K पर अपना वर्कआउट भेजने का तरीक़ा जानने के लिए Apple TV 4K यूज़र गाइड में Apple TV 4K पर SharePlay का इस्तेमाल करते हुए साथ में वर्कआउट करें देखें।