Apple Fitness+ को सब्सक्राइब करें
आप अपने iPhone, iPad या Apple TV 4K पर फ़िटनेस ऐप में Apple Fitness+ को सब्सक्राइब कर सकते हैं। आप Apple One Premier को सब्सक्राइब करके अपने Apple Fitness+ सब्सक्रिप्शन को अन्य Apple सेवाओं के साथ बंडल करने का विकल्प चुन सकते हैं। Apple सहायता आलेख Apple सब्सक्रिप्शन को Apple One के साथ बंडल करें देखें।
नोट : Apple Fitness+ और Apple One Premier सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हैं। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें।
Apple Fitness+ को सब्सक्राइब करें
iPhone या iPad पर
फ़िटनेस ऐप पर जाएँ, फिर (iPhone पर) Fitness+ पर टैप करें।अपने Apple खाते में साइन इन करने और अपने सब्सक्रिप्शन की पुष्टि करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
ऐसी पाँच ऐक्टिविटी चुनें जिनमें आपकी रुचि हो, फिर “शुरू करें” पर टैप करें (या “स्किप करें” पर टैप करें)।
ऐक्टिविटी के बारे में अधिक जानने के लिए
पर टैप करें।
अपना Apple Fitness+ सब्सक्रिप्शन रद्द करें
अपने iPhone या iPad पर
फ़िटनेस ऐप पर जाएँ।इनमें में से कोई एक काम करें :
iPhone पर : सारांश पर टैप करें, ऊपरी दाएँ कोने में अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर पर टैप करें, [खाता नाम] पर टैप करें, फिर Apple Fitness+ पर टैप करें।
iPad पर : ऊपरी दाएँ कोने में अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर पर टैप करें, [खाता नाम] पर टैप करें, फिर Apple Fitness+ पर टैप करें।
अपना सब्सक्रिप्शन बदलने या रद्द करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
अगर आप Apple One Premier सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में Apple Fitness+ को सब्सक्राइब करते हैं और अपना सब्सक्रिप्शन रद्द करना चाहते हैं, तो Apple सहायता आलेख यदि आप Apple से सब्सक्रिप्शन रद्द करना चाहते हैं देखें।
अपने Apple Fitness+ सब्सक्रिप्शन को फ़ैमिली शेयरिंग के ज़रिए शेयर करें
जब आप Apple Fitness+ या Apple One Premier के लिए सब्सक्राइब करते हैं, तो आप अपना सब्सक्रिप्शन परिवार के पाँच अन्य सदस्यों के साथ शेयर करने के लिए फ़ैमिली शेयरिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद पहली बार जब वे फ़िटनेस ऐप पर जाते हैं, तो Apple Fitness+ उनके लिए ऑटोमैटिकली उपलब्ध हो जाता है। प्रत्येक सदस्य को अपना व्यक्तिगत Fitness+ अनुभव मिलता है।
नोट : किसी पारिवारिक समूह के साथ अपना Apple Fitness+ सब्सक्रिप्शन को शेयर करना बंद करने के लिए आप फ़ैमिली शेयरिंग समूह से किसी सदस्य को हटा सकते हैं। iPhone यूज़र गाइड में फ़ैमिली शेयरिंग समूह छोड़ें या समूह से सदस्य को हटाएँ देखें।