Mac पर ब्रेल डिस्प्ले के साथ लाइव कैप्शन का उपयोग करें
यदि आप VoiceOver के साथ ब्रेल डिस्प्ले उपयोग करते हैं, तो इसका उपयोग बोले गए ऑडियो की रियल-टाइम कैप्शनिंग पाने के लिए कर सकते हैं—जिससे आपको किसी भी ऐप जैसे FaceTime या पॉडकास्ट में और आपके आस-पास की लाइव बातचीत में ऑडियो को आसानी से फ़ॉलो करने की अनुमति मिलती है। आपके Mac पर ऑडियो संसाधित किया जाता है।
नोट : लाइव कैप्शन केवल Apple silicon वाले Mac कंप्यूटर पर उपलब्ध है और सभी भाषाओं, देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। लाइव कैप्शन की सटीकता बदल सकती है और उच्च-जोखिम या आपातकालीन स्थितियों में इनका भरोसा नहीं करना चाहिए।
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें, फिर लाइव कैप्शन पर क्लिक करें। (हो सकता है कि आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े।)
लाइव कैप्शन चालू करें।
जब VoiceOver चालू होता है, तो ऐप्लिकेशन चयनकर्ता खोलने के लिए VO-Fn-F1-F1 दबाएँ।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है जिसे आप VoiceOver कमांड दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कीज़ के साथ दबा सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से आप कंट्रोल और ऑप्शन को एक साथ या केवल कैप्स लॉक को दबा सकते हैं।
मेनू में सिस्टम डायलॉग में नैविगेट करने के लिए डाउन ऐरो या अप ऐरो की दबाएँ, फिर स्पेस बार दबाएँ।
मेनू में लाइव कैप्शन में नैविगेट करने के लिए डाउन ऐरो या अप ऐरो की दबाएँ, फिर स्पेस बार दबाएँ। रीयल-टाइम कैप्शनिंग उस ब्रेल डिस्प्ले में प्रदर्शित होती है जिसका उपयोग आप VoiceOver के साथ करते हैं।
लाइव कैप्शन के साथ, आप अपने Mac से आने वाले ऑडियो और कंप्यूटर के माइक्रोफ़ोन द्वारा प्राप्त ध्वनि (जैसे कि आमने-सामने बातचीत के दौरान) को कैप्शन करने के बीच स्विच कर सकते हैं। आप टाइप किए हुए को ज़ोर से बोलते हुए सुन भी सकते हैं। बोली गई ऑडियो के लिए लाइव कैप्शन पाएँ देखें।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)