Mac पर UI तत्वों के कस्टम लेबल बनाने के लिए VoiceOver का उपयोग करें
यूज़र इंटरफेस अवयवों (जैसे इमेज, बटन, लेबल, स्क्रोल क्षेत्र इत्यादि) तथा लिंक के लिए लेबल बनाएँ या नाम बदलें। अन्य यूज़र के साथ शेयर करने के लिए आप अपने कस्टम लेबल को फ़ाइल में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है जिसे आप VoiceOver कमांड दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कीज़ के साथ दबा सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से आप कंट्रोल और ऑप्शन को एक साथ या केवल कैप्स लॉक को दबा सकते हैं।
उस अवयव या लिंक पर VoiceOver कर्सर रखें जिसके लिए आप लेबल बनाना चाहते हैं।
VO-स्लैश दबाएँ।
प्रदर्शित डायलॉग में, लेबल टाइप करें जिसका उपयोग आप करना चाहते हैं, फिर रिटर्न दबाएँ।
जब आप कोई कस्टम लेबल बनाते हैं, तो VoiceOver तत्व या लिंक और इसके स्थान की उपयुक्त सूचना को आपके लेबल के साथ संबद्ध करता है। यदि अवयव या लिंक उल्लेखनीय तरीक़े से बदलता है, जैसे नए स्थान पर मूव होता है, तो हो सकता है कि VoiceOver उसे उसी अवयव या लिंक के रूप में न पहचाने। यदि ऐसा होता है, तो कस्टम लेबल दुबारा बनाएँ।
आप टूलबार या समूहों के लिए लेबल नहीं बना सकते।
जब आप ऐसी प्राथमिकता फ़ाइल एक्सपोर्ट करते हैं जिसमें कस्टम लेबल शामिल होता है, तो VoiceOver उन लेबलों को आपके वर्तमान लेबलों के सेट में विलय कर देता है।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)