Mac पर VoiceOver चालू या बंद करें
अपने Mac पर VoiceOver को चालू या बंद करें, VoiceOver बोली को अस्थायी रूप से पॉज़ करें या इसे पूरी तरह से म्यूट करें।
नोट : VO VoiceOver मॉडिफ़ायर को दर्शाता है जिसे आप VoiceOver कमांड दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कीज़ के साथ दबा सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से आप कंट्रोल और ऑप्शन को एक साथ या केवल कैप्स लॉक को दबा सकते हैं।
VoiceOver चालू या बंद करें
कमांड-F5 दबाएँ।
Touch ID का उपयोग करें। यदि आपके Mac या Magic Keyboard में Touch ID है, तो आप “कमांड की” को दबाए रखें और इस दौरान तेज़ी से तीन बार Touch ID दबाएँ।
Siri का उपयोग करें. कुछ इस तरह कहें : “VoiceOver चालू करें” या “VoiceOver बंद करें”।जानें कि Siri का उपयोग कैसे करते हैं।
Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें (हो सकता है कि आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े)। VoiceOver पर क्लिक करें, फिर VoiceOver को चालू या बंद करें।
ऐक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट पैनल का इस्तेमाल करें। ऑप्शन-कमांड-F5 दबाएँ या यदि आपके Mac या Magic Keyboard में Touch ID है, तो Touch ID को तेज़ी से तीन बार दबाएँ। शॉर्टकट पैनल में तब तक टैब-की दबाएँ जब तक कि आप VoiceOver विकल्प सुनाई नहीं देता है, फिर स्पेस बार दबाएँ।
VoiceOver वेलकम डायलॉग का परिचय
जब आप VoiceOver चालू करते हैं, तो स्वागत संदेश बोला जाता है और डायलॉग दिखाया जाता है। आप निम्नलिखित में से भी कोई एक काम कर सकते हैं :
VoiceOver चालू करें : रिटर्न-की दबाएँ।
VoiceOver चालू करें और इंटरऐक्टिव VoiceOver ट्यूटोरियल शुरू करें : स्पेस बार दबाएँ।
VoiceOver चालू करें और अगली बार VoiceOver चालू करने पर दिखने वाले डायलॉग को रोकें : V-की दबाएँ।
VoiceOver बंद करें और डायलॉग से बाहर निकलें : ऐस्केप-की दबाएँ।
डायलॉग प्रदर्शित हो या नहीं इसके नियंत्रण के लिए विकल्प सेट करने के लिए, VoiceOver यूटिलिटी (VoiceOver चालू होने पर VO-Fn-F8 दबाएँ) पर जाएँ, सामान्य श्रेणी पर क्लिक करें, फिर “VoiceOver प्रारंभ होने पर स्वागत डायलॉग प्रदर्शित करें” चुनें या चयन हटाएँ।
VoiceOver वॉइस को अस्थायी रूप से म्यूट करें
VoiceOver चालू होने पर अन्य ऐप्स का ऑडियो प्रभावित किए बिना VoiceOver बोली पॉज़ करने के लिए कंट्रोल-की दबाएँ। बोली को फिर से जारी रखने के लिए कंट्रोल-की दबाएँ।
यदि आप आपके द्वारा बोली को पॉज़ करने के बाद VoiceOver कर्सर मूव करते हैं, तो VoiceOver कर्सर में जो आइटम हैं VoiceOver उन्हें बोलना शुरू करता है।
VoiceOver बोली या ध्वनि प्रभाव बंद करें
आप अपने Mac पर VoiceOver बोली बंद कर सकते हैं, जिसके लिए VoiceOver बंद करने या अन्य ऐप्स का ऑडियो प्रभावित करने की ज़रूरत नहीं होती है।
VoiceOver यूटिलिटी पर जाएँ (जब VoiceOver चालू हो जाए, तो VO-Fn-F8 दबाएँ)।
इनमें से कोई एक काम करें :
VoiceOver वॉइस बंद करें : बोली श्रेणी पर क्लिक करें, वॉइस पर क्लिक करें, फिर “बोली म्यूट करें” चुनें।
VoiceOver ध्वनि प्रभाव बंद करें : ध्वनि श्रेणी पर क्लिक करें, फिर “ध्वनि प्रभाव म्यूट करें” चुनें।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)