Mac पर VoiceOver सीखें और अभ्यास करें
VoiceOver की बुनियादी बातें सीखने और आवश्यक VoiceOver कमांड का अभ्यास करने के लिए अपने Mac पर VoiceOver ट्यूटोरियल का इस्तेमाल करें।
आप VoiceOver का इस्तेमाल करने के दौरान मदद भी पा सकते हैं—VoiceOver को आपके द्वारा दबाए जा रही “की” या कमांड बोलने, कमांड खोजने, VoiceOver ध्वनि प्रभाव आदि सीखने के लिए कहें।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है जिसे आप VoiceOver कमांड दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कीज़ के साथ दबा सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से आप कंट्रोल और ऑप्शन को एक साथ या केवल कैप्स लॉक को दबा सकते हैं।
VoiceOver सीखने और अभ्यास करने के लिए अपने इंटरऐक्टिव ट्यूटोरियल का इस्तेमाल करें
आप VoiceOver की सामान्य बातें सीख सकते हैं और इंटरऐक्टिव VoiceOver ट्यूटोरियल के साथ आवश्यक कमांड का अभ्यास कर सकते हैं। ट्यूटोरियल खोलने के लिए, इनमें से कोई एक काम करें :
जब VoiceOver चालू हो, तो VO-Fn-कमांड-F8 दबाएँ।
Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें (हो सकता है कि आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े)। VoiceOver पर क्लिक करें, फिर VoiceOver ट्यूटोरियल खोलें पर क्लिक करें।
आपके द्वारा दबाई जाने वाली कीज़ और कमांड सुनें
आप कीज़ और VoiceOver-की संयोजनों को सुरक्षित रूप से आज़माने के लिए कीबोर्ड सहायता का इस्तेमाल कर सकते हैं। VoiceOver टेक्स्ट टाइप किए बिना या कमांड निष्पादित किए बिना आपको बताता है कि आप कौन सी “की” या कमांड दबा रहे हैं। VoiceOver चालू होने पर निम्नलिखित करें :
कीबोर्ड सहायता शुरू करने या रोकने के लिए VO-K दबाएँ।
किसी “की” का नाम सुनने के लिए उसे दबाएँ या कीज़ के संयोजन के लिए VoiceOver कमांड सुनना है, तो VO और एक या उससे अधिक अतिरिक्त कीज़ दबाएँ।
यदि आप VoiceOver नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त तरीक़े इस्तेमाल करते हैं, तो आप कीबोर्ड सहायता का भी इस्तेमाल कर सकते हैं (जैसे NumPad-कीज़, ऑप्शन-कीज़, ट्रैकपैड जेस्चर, क्विक नैव या ब्रेल डिस्प्ले)। कीबोर्ड सहायता का उपयोग करते समय, आप अपने कीबोर्ड, ट्रैकपैड या ब्रेल डिस्प्ले का अन्य कामों के लिए उपयोग नहीं कर सकते हैं।
VoiceOver कमांड के लिए खोजें
अगर आप एक VoiceOver कमांड का नाम जानते हैं, लेकिन दबाने वाली कीज़ याद नहीं कर पा रहे, तो कमांड ढूँढने के लिए कमांड सहायता का उपयोग करें, फिर VoiceOver कर्सर में वर्तमान आइटम पर इसे लागू करें।
जब VoiceOver चालू है, तो VO-H-H दबाकर सहायता मेनू खोलें।
आपके द्वारा टाइप किए गए अक्षरों को उन्हें शामिल करने वाले केवल उन कमांड तक संकुचित करने के लिए कमांड के नाम के कुछ अक्षर टाइप करें।
मेनू नैविगेट करने के लिए ऐरो कीज़ का उपयोग करें जब तक कि आप जो कमांड चाहते हैं उसे सुन न लें। सभी कमांड को फिर से सूचीबद्ध करने के लिए, डिलीट दबाएँ।
जब आप इच्छित कमांड को सुनते हैं, तो VoiceOver कर्सर में आइटम पर कमांड लागू करने के लिए स्पेस बार या रिटर्न की दबाएँ।
यदि आप VoiceOver नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त तरीक़े इस्तेमाल करते हैं, तो आप कमांड सहायता का इस्तेमाल कर सकते हैं (जैसे NumPad-कीज़, ऑप्शन-कीज़, ट्रैकपैड जेस्चर, क्विक नैव या ब्रेल डिस्प्ले)।
स्क्रीन पर मौजूद आइटमों के बारे में अधिक जानकारी पाएँ
VoiceOver चालू होने पर VoiceOver कर्सर में आइटम के बारे में अधिक जानने के लिए अनेक तरीक़े होते हैं। निम्न में से कोई भी एक काम करें :
आइटम का वर्णन सुनें : VO-Fn-F3 दबाएँ। ध्वनि प्रभाव दिखाता है कि कर्सर ख़ाली क्षेत्र में है।
आइटम का सहायता टैग सुनें : VO-शिफ़्ट-H दबाएँ। VoiceOver आपको बताता है कि क्या किसी आइटम में सहायता टैग है।
सुनें कि कैसे आइटम का उपयोग करें। VO-शिफ़्ट-N दबाएँ।
आइटम के बारे में अधिक जानकारी सुनें (उपलब्ध होने पर) : VO-कमांड-स्लैश दबाएँ।
VoiceOver ध्वनि प्रभाव सीखें
VoiceOver इवेंट (जैसे विंडो खुलना) और स्थानों (जैसे जब किसी ख़ास दिशा में कोई कॉन्टेंट न हो) को निर्दिष्ट करने के लिए विशिष्ट ध्वनि प्रभावों का उपयोग करता है। आप ध्वनि सहायता मेनू में VoiceOver ध्वनि प्रभावों को सीख सकते हैं।
VoiceOver चालू होने पर, VoiceOver सहायता मेनू खोलने के लिए VO-H दबाएँ।
ध्वनि सहायता मेनू पर नैविगेट करने के लिए ऐरो-कीज़ का इस्तेमाल करें, फिर रिटर्न-की या स्पेस बार दबाएँ।
ध्वनियों की सूची में नैविगेट करने के लिए ऐरो-कीज़ का इस्तेमाल करें और प्रत्येक ध्वनि का मतलब जानें।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)