Mac पर VoiceOver यूटिलिटी में VoiceOver विज़ुअल सेटिंग्ज़ (टच टैब) बदलें
VoiceOver यूटिलिटी में विज़ुअल श्रेणी के Touch पैन की मदद से बैकग्राउंड की पारदर्शिता कस्टमाइज़ करें फ़ोकस क्षेत्र के आसपास स्क्रीन को फीका करता है। यह पैन केवल ट्रैकपैड उपलब्ध होने पर ही दिखाई देता है।
VoiceOver यूटिलिटी खोलने के लिए, VoiceOver चालू करना है, तो कमांड-F5 और फिर VO-Fn-F8 दबाएँ।
मेरे लिए VoiceOver यूटिलिटी खोलें
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है जिसे आप VoiceOver कमांड दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कीज़ के साथ दबा सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से आप कंट्रोल और ऑप्शन को एक साथ या केवल कैप्स लॉक को दबा सकते हैं।
विकल्प | वर्णन |
---|---|
बैकग्राउंड पारदर्शिता | स्लाइडर को 0% या 100% की ओर ड्रैग करके फ़ोकस क्षेत्र के आसपास डिम बैकग्राउंड की पारदर्शिता घटाएँ या बढ़ाएँ। यदि आप पारदर्शिता बढ़ाते हैं, तो बैकग्राउंड का रंग हल्का हो जाता है और आप स्क्रीन का बाकी हिस्सा अधिक आसानी से देख सकते हैं। |
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)