Mac पर VoiceOver यूटिलिटी में VoiceOver वर्बोसिटी सेटिंग्ज़ (संकेत टैब) बदलें
VoiceOver कर्सर में आइटम के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए VoiceOver यूटिलिटी में शब्द अतिरेक श्रेणी के सुझाव पैन का उपयोग करें।
VoiceOver यूटिलिटी खोलने के लिए, VoiceOver चालू करना है, तो कमांड-F5 और फिर VO-Fn-F8 दबाएँ।
मेरे लिए VoiceOver यूटिलिटी खोलें
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है जिसे आप VoiceOver कमांड दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कीज़ के साथ दबा सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से आप कंट्रोल और ऑप्शन को एक साथ या केवल कैप्स लॉक को दबा सकते हैं।
विकल्प | वर्णन |
---|---|
VoiceOver कर्सर में आइटम के उपयोग के लिए निर्देश बोलें | यदि उपलब्ध हो तो, VoiceOver द्वारा आइटम के लिए ऑटोमैटिक निर्देश बोलने के लिए विक्लप सेट करें। |
जब आइटम में सहायता टैग होता है | यह चुनें कि किसी आइटम पर थोड़े समय के लिए पॉइंटर रखा जाने पर प्रदर्शित होने वाले वर्णनों (जिसे सहायता टैग या टूलटिप कहते हैं) को आप किस प्रकार सुनना चाहते हैं : कुछ न करें, सूचना बोलें या सहायता बोलें। |
जब आइटम में कस्टम क्रियाएँ होती हैं | यह चुनें कि आप VoiceOver कर्सर में मौजूद आइटम के लिए उपलब्ध कोई कस्टम क्रिया किस प्रकार सुनना चाहते हैं : कुछ न करें, क्रिया बोलें या ध्वनि चलाएँ। |
जब आइटम में अधिक कॉन्टेंट होता है | यह चुनें कि आप VoiceOver कर्सर में मौजूद आइटम के लिए अधिक कॉन्टेंट उपलब्ध होने की बात किस प्रकार सुनना चाहते हैं : कुछ न करें, कस्टम कॉन्टेंट बोलें या ध्वनि चलाएँ। यदि किसी आइटम के लिए अधिक कॉन्टेंट उपलब्ध है, तो कॉन्टेंट सुनने के लिए VO-कमांड-स्लैश दबाएँ। |
विलंब के बाद सुझाव बोलें | यह सेट करें कि VoiceOver स्लाइडर को “थोड़ा” या “लंबा” की ओर ड्रैग करके आइटम के लिए संकेत बोलने से पहले कितने सेकंड रुके। |
फ़ोनेटिक उच्चारण को एकल वर्ण में जोड़ें | हमेशा फ़ोनेटिक रूप से पढ़े जाने वाले वर्ण सुनें। उदाहरण के लिए, यदि VoiceOver वर्ण अनुसार टेक्स्ट का पठन कर रहा है, तो यह “a alpha n november t tango” पढ़ता है। |
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)