
Mac पर VoiceOver द्वारा किए जाने वाले टेक्स्ट और चिह्नों के उच्चारण को बदलें
उनके लिए प्रतिस्थापन प्रदान करते हुए निर्दिष्ट करें कि VoiceOver कुछ टेक्स्ट या चिह्नों का उच्चारण कैसे करे। उदाहरण के लिए, आप “8 oh 2 dot eleven b” को “8 zero 2 point one one b” से प्रतिस्थापित कर सकते हैं।
नोट : VO VoiceOver मॉडिफ़ायर को दर्शाता है जिसे आप VoiceOver कमांड दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कीज़ के साथ दबा सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से आप कंट्रोल और ऑप्शन को एक साथ या केवल कैप्स लॉक को दबा सकते हैं।
- VoiceOver यूटिलिटी पर जाएँ (जब VoiceOver चालू हो जाए, तो VO-Fn-F8 दबाएँ)। 
- बोली श्रेणी पर क्लिक करें, उच्चारण पर क्लिक करें, फिर  पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- नई पंक्ति में वह टेक्स्ट टाइप करें जिसका उच्चारण आप कस्टमाइज़ करना चाहते हैं, प्रतिस्थापन कॉलम में मूव करने के लिए टैब दबाएँ, फिर टाइप करें कि आप किस तरह चाहते हैं कि VoiceOver टेक्स्ट का उच्चारण करे। - वह ऐप निर्दिष्ट करने के लिए जिसमें VoiceOver को उच्चारण का उपयोग करना चाहिए, ऐप को पॉपअप मेनू से चुनें। - मेनू खुले ऐप्स की सूची देता है, या ऐसा ऐप चुनने के लिए जो खुला नहीं है, “अन्य ऐप” चुनें। किसी भी ऐप में उच्चारण उपयोग करने के लिए, सभी ऐप्स को चयनित करके छोड़ें। 
- कैपिटल लेटर को नज़रअंदाज़ करने के लिए, चेकबॉक्स में केस नज़रअंदाज़ करें चुनें। 
 
आप उच्चारण जोड़ें कमांड को किसी “की” या जेस्चर को असाइन करके उच्चारण को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। कमांड नया उच्चारण जोड़ने के लिए एक डायलॉग दिखाता है, जोकि उच्चारण पेन की सूची में जुड़ा हुआ है।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)