VoiceOver यूज़र गाइड
- स्वागत है
- VoiceOver में नया क्या है
-
- लॉग इन विंडो में VoiceOver का उपयोग करें
- फ़ंक्शन की का व्यवहार बदलें
- VoiceOver को अगले की दबाव को नज़रअंदाज़ करने के लिए कहें
- VoiceOver ध्वनि प्रभावों के बारे में जानें या म्यूट करें
- संकेत और जानकारी सुनें
- प्रस्थापना ओडियो का उपयोग करें
- क्षेत्रों तथा समूहों के साथ इंटरैक्ट करें
- प्रगति या स्टैटस बदलावों को सुनें
- आइटम को चयनित या अचयनित करना
- आइटम ड्रैग और ड्रॉप करें
- कर्सर ट्रैकिंग का इस्तेमाल करें
-
- टेक्स्ट पढ़ें
- कॉन्टेंट पर स्क्रॉल करें
- विराम चिह्न सुनें
- वाइटस्पेस सुनें
- टेक्स्ट ऐट्रब्यूट के बदलाव को सुनें
- वर्तमान चयन को सुनें
- पिछले बोले गए वाक्यांश को दोहराएँ, कॉपी, या सहेजें
- टेक्स्ट चुनें
- आप जो टाइप करते हैं उसे सुनें
- आंशिक शब्दों को पूर्ण करें
- गलत वर्तनी वाले शब्दों को ठीक करें
- टेक्स्ट फ़ॉर्मैटिंग संबंधित समस्याएँ ढूँढें
-
- VoiceOver यूटिलिटी का उपयोग करें
- वॉइस सेटिंग्ज़ बदलें
- वर्बोसिटी को कस्टमाइज़ करें
- विराम चिह्न को कस्टमाइज़ करें
- VoiceOver द्वारा किए जाने वाले टेक्स्ट और चिह्नों के उच्चारण के तरीक़े को बदलें
- VoiceOver रोटर जो दिखाता है उसे बदलें
- UI एलीमेंट्स के लिए कस्टम लेबल्स बनाएँ
- VoiceOver प्राथमिकताओं को एक्सपोर्ट, इंपोर्ट और रीसेट करें
- VoiceOver पोर्टेबल प्राथमिकता का उपयोग करें
- VoiceOver गतिविधियों का उपयोग करें
- कॉपीराइट

Mac पर ब्रेल, वर्बोसिटी श्रेणी, VoiceOver यूटिलिटी
VoiceOver यूटिलिटी में शब्द अतिरेक श्रेणी के ब्रेल पैन की मदद से रीफ़्रेशेबल ब्रेल डिस्प्ले का उपयोग करते समय डिफ़ॉल्ट शब्द अतिरेक और विशिष्ट शब्द अतिरेक स्तर निर्दिष्ट करें।
VoiceOver यूटिलिटी खोलने के लिए, VoiceOver चालू करने हेतु कमांड-F5 दबाएँ और फिर VO-F8.
मेरे लिए VoiceOver यूटिलिटी खोलें
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है। VoiceOver संशोधक का उपयोग करें देखें।
विकल्प | वर्णन |
---|---|
डिफ़ॉल्ट शब्द अतिरेक | स्क्रीन के आइटम के लिए डिफ़ॉल्ट शब्द अतिरेक स्तर जैसे उच्च, मध्यम या कम चुनें। |
अतिरिक्त विकल्प बटन | उन नियंत्रणों की सूची प्रदर्शित करें जिनके लिए आप एकल रूप से शब्द अतिरेक स्तर सेट करना चाहते हैं। नियंत्रण का शब्द अतिरेक स्तर सेट करने के लिए सूची में नियंत्रण चुनें, उसके शब्द अतिरेक पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर एक स्तर चुनें (डिफ़ॉल्ट, कम, मध्यम या उच्च)। VoiceOver द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी को कस्टमाइज़ करने या फिर से क्रमित करने के लिए (उदाहरण के लिए, सबसे पहले स्थिति सुनने हेतु), नियंत्रण के शब्द अतिरेक पॉप-अप मेनू से कस्टम चुनें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें। |
कार्य के दौरान शब्द अतिरेक घूर्णक के उपयोग से डिफ़ॉल्ट शब्द अतिरेक स्तर बदलने के लिए, VO-V दबाएँ।