Mac पर VoiceOver ऐक्टिविटी का उपयोग करें
विशिष्ट यूज़र के लिए सेटिंग्ज़ का समूह बनाने के लिए VoiceOver ऐक्टिविटी का उपयोग करें। उदाहरण के लिए, ऑनलाइन खरीदारी करते समय किसी निश्चित वॉइस और तेज बोली दर का उपयोग करने के लिए ऐक्टिविटी बनाएँ, फिर ऑनलाइन आलेख पढ़ते समय अलग वॉइस और धीमी बोली दर का उपयोग करने के लिए दूसरी ऐक्टिविटी बनाएँ।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है जिसे आप VoiceOver कमांड दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कीज़ के साथ दबा सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से आप कंट्रोल और ऑप्शन को एक साथ या केवल कैप्स लॉक को दबा सकते हैं।
ऐक्टिविटी सेटअप करें
VoiceOver यूटिलिटी पर जाएँ (जब VoiceOver चालू हो जाए, तो VO-Fn-F8 दबाएँ)।
गतिविधि श्रेणी पर क्लिक करें, फिर गतिविधि बनाने के लिए पर क्लिक करें।
ऐक्टिविटी के लिए नाम टाइप करें, जैसे “ऑनलाइन खरीदारी।”
किसी ऐक्टिविटी का नाम बदलने के लिए, टेबल में ऐक्टिविटी चुनें, एंटर दबाएँ, फिर नया नाम टाइप करें।
प्रत्येक सेटिंग के लिए जिसे आप इस ऐक्टिविटी के लिए कस्टमाइज़ करना चाहते हैं, चेकबॉक्स चुनें, फिर सेट पर क्लिक करें।
समर्थित ऐप में VoiceOver कर्सर कहाँ फ़ोकस है, इसके आधार पर VoiceOver को ऐक्टिविटी का उपयोग ऑटोमैटिकली करने के लिए, संदर्भ पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर एक संदर्भ चुनें।
उदाहरण के लिए, जब VoiceOver कर्सर Xcode ऐप में प्रोग्रामिंग कोड पर फ़ोकस हो, तो इस ऐक्टिविटी पर ऑटोमैटिकली स्विच करने के लिए सोर्स कोड चुनें।
VoiceOver द्वारा कुछ ऐप्स या वेबसाइट के लिए ऐक्टिविटी का उपयोग ऑटोमैटिकली होने देना है, तो ऐप्स और वेबसाइट पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें।
ऐप्स निर्दिष्ट करने के लिए, पॉप-अप मेनू से उन्हें चुनें या ब्राउज़ करने और ऐप्स चुनने के लिए “ऐप जोड़ें” चुनें।
वेबसाइट निर्दिष्ट करने के लिए, वेबसाइट जोड़ें पर क्लिक करें, फिर वेबसाइट का URL दर्ज करें।
आपके द्वारा सेटअप की गई ऐक्टिविटी की नक़ल बनाने के लिए, उसे सूची में चुनें, पर क्लिक करें, फिर ऐक्टिविटी की नक़ल बनाएँ चुनें। मूल ऐक्टिविटी के लिए निर्दिष्ट कोई भी ऐप या वेबसाइट नक़ल में शामिल नहीं होती है। नक़ल का नाम बदलने के लिए, सूची में इसके नाम पर क्लिक करें, फिर नया नाम टाइप करें।
ऐक्टिविटी का उपयोग करें
यदि आप ऐसे ऐप या वेबसाइट पर जाते हैं या खोलते हैं जिसके साथ आपने किसी ऐक्टिविटी को जोड़ा है, तो VoiceOver ऐक्टिविटी की पहचान करता है (यदि वर्बोसिटी मध्यम या उच्च पर सेट है)।
ऐक्टिविटी चयनकर्ता में कोई ऐक्टिविटी मैन्युअली चुनें : VO-X दबाकर ऐक्टिविटी चयनकर्ता प्रदर्शित करें, सूची नैविगेट करने के लिए डाउन ऐरो और अप ऐरो का उपयोग करें और मनचाही ऐक्टिविटी ढूँढें, फिर रिटर्न दबाएँ।
पिछली ऐक्टिविटी का उपयोग करें : VO-X-X दबाएँ।
कोई चयन किए बिना ही ऐक्टिविटी चयनकर्ता चुनें : एस्केप “की” या Fn-टैब दबाएँ।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)