
Mac पर VoiceOver घोषणाओं की समीक्षा करने के लिेए ब्रेल डिस्प्ले का उपयोग करें
VoiceOver आपके ब्रेक डिस्प्ले को वैसे इवेंट के बारे में घोषणा भेजता है जिन्हें स्क्रीन पर विज़ुअल रूप में निरूपित नहीं किया जा सकता, उदाहरण के लिए जब बैकग्राउंड के किसी ऐप को तवज्जो देने की आवश्यकता होती है। VoiceOver हिस्ट्री में 30 घोषणाएँ संग्रह करता है, जहाँ सूची में पहले स्थान पर सबसे हालिया घोषणा रहती है।
नोट : VO VoiceOver संशोधक को दर्शाता है। VoiceOver संशोधक का उपयोग करें देखें।
मेरे लिए VoiceOver यूटिलिटी खोलें
महत्वपूर्ण : सामान्य डिस्प्ले स्थिति दिखाने का विकल्प VoiceOver यूटिलिटी में सेट किया जाना चाहिए। यह जाँचने के लिए कि यह चुना गया है या नहीं, VoiceOver यूटिलिटी खोलें (जब VoiceOver चालू हो, तो VO-Fn-F8 दबाएँ), ब्रेल श्रेणी पर क्लिक करें, फिर स्थिति पर क्लिक करें।
सामान्य डिस्प्ले स्थिति दर्शाने वाले स्थिति सेल पर, डॉट 1 दर्शाता है कि कोई अपठित घोषणा है या नहीं। डॉट 2 दर्शाता है कि वर्तमान घोषणा पढ़ा गया है या नहीं।
यदि आपके ब्रेल डिस्प्ले की को घोषणा हिस्ट्री कमांड प्रदान किया है, तो पठन सेल में सबसे हालिया घोषणा हिस्ट्री दिखाने के लिए वह की दबाएँ।
घोषणा हिस्ट्री में इधर-उधर मूव करने के लिए पुरानी घोषणाओं तक जाने के लिए ऊपरी ऐरो-की दबाएँ; घोषणाओं में आगे जाकर सबसे हालिया घोषणा तक पहुँचने के लिए निचली ऐरो-की दबाएँ।
घोषणाओं की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, वर्तमान लाइन दुबारा प्रदर्शित करने के लिए, घोषणा के ऊपर कोई भी राउटर-की दबाएँ।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)