Mac पर VoiceOver कैप्शन पैनल का उपयोग करें
कैप्शन पैनल दिखाता है कि VoiceOver क्या बोल रहा है और यह आपके Mac को देखने वाले यूज़र के साथ शेयर करते समय उपयोगी हो सकता है।
नोट : VO VoiceOver मॉडिफ़ायर को दर्शाता है जिसे आप VoiceOver कमांड दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कीज़ के साथ दबा सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से आप कंट्रोल और ऑप्शन को एक साथ या केवल कैप्स लॉक को दबा सकते हैं।
पैनल दिखाएँ या छिपाएँ
निम्न में से एक कार्य करें :
VoiceOver यूटिलिटी खोलें (VoiceOver चालू होने पर VO-Fn-F8 दबाएँ), विज़ुअल श्रेणी पर क्लिक करें, पैनल और मेनू पर क्लिक करें, फिर “कैप्शन पैनल दिखाएँ” चेकबॉक्स चुनें।
पैनल को दिखाने या छिपाने के लिए VO-Fn-कमांड-F10 दबाएँ।
कैप्शन पैनल, ब्रेल पैनल और VoiceOver कर्सर को दिखाने या छिपाने के लिए VO-Fn-कमांड-F11 दबाएँ।
पैनल को मूव करें और आकार बदलें
जब तक आप जो क्रिया करना चाहते हैं उसको सुन न लें, VO-शिफ़्ट-Fn-F10 दबाएँ।
उदाहरण के लिए, यदि आप “आकार बदलें” सुनते हैं, लेकिन आप कैप्शन पैनल को मूव करना चाहते हैं, तो “मूव हो रहा है” सुनने के लिए फिर से दबाएँ।
कैप्शन पैनल को कहीं मूव करने और आकार बदलने के लिए ऐरो कीज़ के साथ VoiceOver संशोधक दबाएँ।
प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद एस्केप-की या Fn-टैब दबाएँ।
इस गाइड को ब्रेल रेडी फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें : BRF (अंग्रेज़ी)