
स्कूलवर्क में सूचनाओं के साथ समस्याएँ
यदि आपको स्कूलवर्क ऐप में सूचनाओं में समस्या आ रही है, तो इन सुझावों को आज़माएँ।
यदि किसी विद्यार्थी को यह बताने वाली सूचना मिलती है कि कोई ऐप उनके डिवाइस पर इंस्टॉल नहीं है और वे वह ऐप खुद से इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं, तो हो सकता है कि वे संगठन के मालिकाना हक वाले डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं जिसे मोबाइल डिवाइस प्रबंधन (मो.डि.प्र.) सेवा में नामांकित किया गया है। ऐप को इंस्टॉल करने के लिए, अपने स्कूल के IT प्रशासक से संपर्क करें।
यदि स्कूलवर्क के लिए सूचना की अनुमति है (सेटिंग्ज़
> सूचनाएँ > स्कूलवर्क पर जाएँ, उसके बाद “सूचनाओं की अनुमति दें” पर टैप करें), तो स्कूलवर्क आपको तब सूचनाएँ भेजता है, जब असाइनमेंट या असेसमेंट बाक़ी होते हैं और समीक्षा के लिए तैयार होते हैं, जब कोई विद्यार्थी कोई ऐक्टिविटी पूरी करता है और जब कोई विद्यार्थी आपको संशोधन भेजता है। जब आप कोई नया असाइनमेंट या असेसमेंट भेजते हैं, कोई असाइनमेंट वापस करते हैं या किसी विद्यार्थी से कोई ऐक्टिविटी को फिर से करने के लिए कहते हैं, तो स्कूलवर्क विद्यार्थियों को सूचनाएँ भेजता है। जब कोई ऐप ऐक्टिविटी ऑटोमैटिकली पूरी हो गई के रूप में चिह्नित हो जाती है, तब भी स्कूलवर्क विद्यार्थियों को सूचनाएँ भेजता है। साथ ही, दैनिक और साप्ताहिक असाइनमेंट और असेसमेंट का सारांश भी भेजता है। अगर आप या आपके विद्यार्थियों को सूचनाएँ नहीं मिल रही हैं, तो पुष्टि करें कि स्कूलवर्क के लिए “सूचनाओं की अनुमति दें” चुना गया है या नहीं। यदि आप “सूचनाओं की अनुमति दें” पर टैप नहीं कर सकते, तो इसका अर्थ है कि सेटिंग्ज़ आपके स्कूल द्वारा नियंत्रित है और आपको अपने स्कूल के IT प्रशासक से संपर्क करना चाहिए।