अपने Mac पर उँगली के निशान जोड़ें या डिलीट करें
यदि Touch ID वाले आपके Mac या Magic Keyboard में उँगली के कई निशान हैं, और आप चिंतित हैं कि एक या अधिक उँगली के निशान आपके नहीं हैं, तो उँगली के निशान डिलीट करें और फिर अपना उँगली का निशान फिर से जोड़ें।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
आपके Mac पर जिसमें macOS 13 या बाद का संस्करण चल रहा है : Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर Touch ID पर क्लिक करें।
आपके Mac पर जिस पर macOS 12 या पहले का संस्करण चल रहा हो : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर Touch ID पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
उँगली के निशान जोड़ें : नया उँगली का निशान जोड़ने के लिए उँगली का निशान जोड़ें पर क्लिक करें, फिर चुनें कि आप Touch ID के साथ कौन-से विकल्प उपयोग करना चाहते हैं।
उँगली का निशान डिलीट करें : उँगली के निशान पर क्लिक करें, अपना पासवर्ड दर्ज करें, ठीक पर क्लिक करें, फिर डिलीट करें पर क्लिक करें।