Mac पर Pages के टेक्स्ट में चिह्नांकन प्रभाव जोड़ें
चिह्नांकन प्रभाव देने के लिए आप अलग-अलग वर्णों, शब्दों या संपूर्ण अनुच्छेदों जैसे किसी भी टेक्स्ट चयन के पीछे रंग जोड़ सकते हैं।
नोट : आप “डालें” मेनू के कमांड और समीक्षा टूलबार के टूल का उपयोग करके समीक्षा उद्देश्यों के लिए टेक्स्ट को चिह्नांकित भी कर सकते हैं। ये चिह्नांकन प्रिंट किए गए दस्तावेज़ों में प्रदर्शित नहीं होते हैं। इस प्रकार के चिह्नांकन के बारे में अधिक जानने के लिए टिप्पणियाँ जोड़ें और प्रबंधित करें देखें।
टेक्स्ट में पृष्ठभूमि रंग जोड़ें
चिह्नांकित करने के लिए वांछित टेक्स्ट चुनें।
यदि टेक्स्ट किसी टेक्स्ट बॉक्स या आकृति में है, तो उस टेक्स्ट बॉक्स या आकृति पर क्लिक करने से उसमें मौजूद पूरा टेक्स्ट प्रभावित होता है।
“फ़ॉर्मैटिंग” साइडबार में सबसे ऊपरी हिस्से के निकट स्थित “शैली” बटन पर क्लिक करें।
टेक्स्ट यदि टेक्स्ट बॉक्स, तालिका या आकृति में हो, तो सबसे पहले साइडबार के शीर्ष पर “टेक्स्ट” टैब पर क्लिक करें, फिर “शैली” बटन पर क्लिक करें।
“फॉन्ट” सेक्शन में पर क्लिक करें।
“टेक्स्ट पृष्ठभूमि” के बग़ल में बाईं ओर रंग वेल पर क्लिक करें या दाईं ओर रंग ह्वील पर क्लिक करें और एक रंग चुनें।
रंग वेल आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले टेम्पलेट से मेल खाते रंग दर्शाता है। रंग चक्र में रंग विंडो खुल जाती है, जहाँ आप किसी भी रंग को चुन सकते हैं।
नुस्ख़ा : यदि आप अक्सर टेक्स्ट के पीछे रंग जोड़ते हैं, तो आप किसी विशिष्ट टेक्स्ट पृष्ठभूमि रंग का उपयोग करने वाली वर्ण शैली बना सकते हैं। फिर आप चयनित टेक्स्ट को उस रंग से चिह्नांकित करने के लिए “वर्ण शैली” पॉप-अप मेनू से वह शैली चुन सकते हैं। वर्ण शैली लागू करने के लिए आप कीबोर्ड शॉर्टकट भी बना सकते हैं।
टेक्स्ट से पृष्ठभूमि रंग निकालें
यदि आपके द्वारा हटाया जाने वाला रंग चयनित शब्दों या पंक्तियों के पीछे है तथा एक हाशिए से दूसरे हाशिए तक विस्तृत नहीं है, तो उसे निकालने के लिए इस विधि का उपयोग करें।
विशिष्ट टेक्स्ट चुनें, या टेक्स्ट में क्लिक करें।
यदि टिप्पणी खुलती है, तो टिप्पणी में “डिलीट” पर क्लिक करें। चिह्नांकन समीक्षा टूलबार के उपयोग द्वारा जोड़ा गया था। यदि कोई टिप्पणी नहीं खुलती है, तो अगला चरण जारी रखें।
“फ़ॉर्मैटिंग” साइडबार में सबसे ऊपरी हिस्से के निकट स्थित “शैली” बटन पर क्लिक करें।
टेक्स्ट यदि टेक्स्ट बॉक्स, तालिका या आकृति में हो, तो सबसे पहले साइडबार के शीर्ष पर “टेक्स्ट” टैब पर क्लिक करें, फिर “शैली” बटन पर क्लिक करें।
“फॉन्ट” सेक्शन में “वर्ण शैलियाँ” पॉपअप मेनू पर क्लिक करें और “कुछ नहीं” चुनें।
अनुच्छेदों में पृष्ठभूमि रंग जोड़ना
इस विधि का उपयोग तब करें जब आप रंग के खंड के रूप में हाशिये से हाशिये तक रंग को विस्तारित करना चाहते हों।
वांछित जगह पर पृष्ठभूमि रंग दिखाने के लिए अनुच्छेद पर क्लिक करें या एकाधिक अनुच्छेद चुनें।
नुस्ख़ा : यदि आप अनुवर्ती अनुच्छेदों में पृष्ठभूमि रंग का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो एक नए अनुच्छेद को शुरू करने के लिए "वापस आयें" दबाने के बाद रंग जोड़ें या जब आप टाइपिंग पूरी कर लें तब रंग जोड़ें।
“फ़ॉर्मैट” साइडबार में सबसे ऊपरी हिस्से के निकट स्थित “लेआउट” बटन पर क्लिक करें।
“बॉर्डर और रेखाएँ” के आगे प्रकटीकरण त्रिभुज पर क्लिक करें।
“अनुच्छेद पृष्ठभूमि” अनुभाग में एक रंग चुनें।
अपने टेम्प्लेट से मेल खाने के लिए डिज़ाइन किया गया एक रंग: बाईं ओर के रंग वेल पर क्लिक करें, फिर रंग चुनें।
कोई भी रंग : रंग चक्र पर क्लिक करें, फिर “रंग” विंडो में से रंग चुनें।
अनुच्छेदों के पीछे का पृष्ठभूमि रंग हटाएँ
यदि हटाये जाने वाला आपका वांछित रंग हाशिये से हाशिये तक विस्तारित होता है, तो आप इसे हटाने के लिए यह विधि चुन सकते हैं।
नोट : इस पर क्लिक करने पर यदि टेक्स्ट के आस-पास सफ़ेद सिलेक्शन हैंडल नजर आते हैं, तो टेक्स्ट, टेक्स्टबॉक्स में है और आपको रंग भरण हटाना चाहिए.
उन अनुच्छेदों चुनें जिनमें से आप पृष्ठभूमि रंग को हटाना चाहते हैं।
“फ़ॉर्मैट” साइडबार में सबसे ऊपरी हिस्से के निकट स्थित “लेआउट” बटन पर क्लिक करें।
“बॉर्डर और रेखाएँ” के आगे प्रकटीकरण त्रिभुज पर क्लिक करें।
“पृष्ठभूमि रंग” सेक्शन में बाईं ओर के रंग वेल पर क्लिक करें, फिर सबसे नीचे दाईं ओर विकर्ण रेखा वाले swatch पर क्लिक करें।