यदि आप Mac पर Pages के किसी दस्तावेज़ से कुछ नहीं हटा सकते
शब्दों के बीच में नीले रंग के बिंदु :
शब्दों के बीच में नीले रंग के बिंदु तथा अन्य नीले रंग के चिह्न फ़ॉर्मैटिंग चिह्न होते हैं (वे प्रिंट में दिखाई नहीं देते हैं)।
(आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित दृश्य मेनू से, न कि टूलबार के दृश्य मेनू से) दृश्य > अदृश्य छुपायें चुनें।
अदृश्यों के बारे में अधिक जानकारी के लिए फ़ॉर्मैटिंग चिह्न और लेआउट देखें देखें।
दस्तावेज़ तथा शीर्षलेख व पादलेख बॉक्स के चारों ओर धूसर रंग का बॉर्डर :
ये लेआउट चिह्न बॉडी टेक्स्ट की परिधि और शीर्षलेख तथा पादलेख के स्थान को दर्शाते हैं।
(आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “दृश्य” मेनू से, टूलबार में “दृश्य” बटन से नहीं) दृश्य > हाइड लेआउट, चुनें।
लेआउट दृश्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए फ़ॉर्मैटिंग चिह्न और लेआउट देखें देखें।
टेक्स्ट पर चिह्नांकन :
दस्तावेज़ में कोई टिप्पणी होने पर उसमें चिह्नांकन जोड़ दिया जाता है।
चिह्नांकित टेक्स्ट पर क्लिक करें, फिर टिप्पणी में “डिलीट” पर क्लिक करें।
यदि चिह्नांकन अब भी टेक्स्ट पर है, तो चिह्नांकन प्रभाव को हटाने के तरीके के बारे में जानने के लिए टेक्स्ट से पृष्ठभूमि रंग निकालें देखें।
पृष्ठ पर शीर्षलेख या पादलेख (तालिका में नहीं)
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
दस्तावेज़ से सभी शार्षलेख और पादलेख निकालें : टूलबार में पर क्लिक करें, “दस्तावेज़” टैब पर क्लिक करें, फिर “शीर्षलेख” या “पादलेख” चेकबॉक्स अचयनित करें।
दस्तावेज़ के केवल एक सेक्शन से शीर्षलेख या पादलेख निकालें। टूलबार में पर क्लिक करें, “सेक्शन” टैब पर क्लिक करें, फिर “शीर्षलेख” या “पादलेख” चेकबॉक्स अचयनित करें।
अधिक जानकारी के लिए शीर्षलेख और पादलेख जोड़ें और हटाएँ देखें।
आकृति, रेखा या इमेज
ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें, फिर अपने कीबोर्ड पर डिलीट दबाएँ।
यदि आप अब भी इसे डिलीट नहीं कर सकते हैं, तो निम्नलिखित आज़माएँ :
जब आप इस पर क्लिक करते हैं , तो यदि कॉर्नर में या ऑब्जेक्ट के अंत में छोटा x नज़र आता है, तो यह लॉक्ड है। व्यवस्था > अनलॉक ( आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित व्यवस्था मेनू से) चुनें, फिर अपने कीबोर्ड पर डिलीट दबाएँ।
यदि आप एक ऑब्जेक्ट का चयन नहीं कर सके तो यह पृष्ठ की पृष्ठभूमि पर मास्टर ऑब्जेक्ट हो सकता है। उसे चयन योग्य बनाने के लिए व्यवस्थित करें > सेक्शन मास्टर > मास्टर ऑब्जेक्ट चयन योग्य बनाएँ चुनें (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “व्यवस्थित करें” मेनू से)। ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें, फिर अपने कीबोर्ड पर डिलीट दबाएँ।
नोट : एक मास्टर ऑब्जेक्ट हटाने से यह सेक्शन में प्रत्येक पृष्ठ से हट जाता है। यदि आप किसी बचे हुए मास्टर ऑब्जेक्ट को दुबारा चयन न करने योग्य बनाना चाहते हैं, तो व्यवस्थित करें > सेक्शन मास्टर > मास्टर ऑब्जेक्ट को चयन योग्य बनाएँ (मेनू आइटम से चेकमार्क हटा दिया गया है ) चुनें।
पृष्ठ पर पृष्ठभूमि रंग
पूर्व रूप से डिज़ाइन किए गए टेम्पलेट का पृष्ठभूमि रंग एक मास्टर ऑब्जेक्ट होता है जो दस्तावेज़ या सेक्शन के सभी पृष्ठों पर दिखाई देता है।
मास्टर ऑब्जेक्ट को चयन योग्य बनाने के लिए ऊपर दिए गए निर्देशों (आकार, रेखा या इमेज को डिलीट करने के बारे में) का पालन करें, फिर इसे अनलॉक करें।
जब ऑब्जेक्ट अनलॉक हो, तो आप या तो रंग डिलीट कर सकते हैं (यह वास्तव में लागू रंग भरण के साथ एक आकार होता है), या कोई नया रंग भरण चुनें।
यदि आपने किसी व्यक्ति से दस्तावेज़ प्राप्त किया है, तो हो सकता है कि उनके द्वारा फ़ॉर्मैट साइडबार के नियंत्रणों का उपयोग करके पृष्ठभूमि रंग लागू किया गया हो। इस तरह लागू किए गए पृष्ठभूमि रंग को बदलने या हटाने का तरीक़ा जानने के लिए पृष्ठ की पृष्ठभूमि बदलें देखें।
खाली पृष्ठ :
यदि दस्तावेज़ के आरंभ में ख़ाली पृष्ठ है, तो हो सकता है कि आपने सम्मिलन बिंदु को दस्तावेज़ के आरंभ में रखा हो और फिर पृष्ठ विराम जोड़ा हो।
पृष्ठ विराम को हटाने के लिए दस्तावेज़ के आरंभ में (पहले टेक्स्ट या ग्राफ़िक से पहले) क्लिक करें।
अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” कुंजी दबाएँ।
आप शब्द संसाधन या पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में काम कर रहे हैं, इसके आधार पर यह संभव है कि पृष्ठ जोड़ने या डिलीट करने के लिए आप ग़लत विधि का उपयोग कर रहे हों। प्रत्येक प्रकार के दस्तावेज़ में पृष्ठों को जोड़ने और डिलीट करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। इन दोनों प्रकार के दस्तावेज़ों के लिए पृष्ठों को डिलीट करने का तरीका जानने हेतु पृष्ठ डिलीट करें देखें।