Pages दस्तावेज़ ट्रांसफ़र करने के लिए WebDAV सर्वर का उपयोग करें
आप अपने Pages दस्तावेज़ों को WebDAV सर्वर पर कॉपी कर सकते हैं, फिर उन्हें सर्वर से अपने iPhone या iPad में ट्रांसफ़र कर सकते हैं। आप उन्हें सर्वर पर भी खोल सकते हैं और संपादित कर सकते हैं।
अपने Mac से WebDAV सर्वर से जुड़ें
Finder पर जाने के लिए अपने डेस्कटॉप पर क्लिक करें।
“जाएँ” > सर्वर से जुड़ें (अपने स्क्रीन के ऊपर “जाएँ मेनू” से) चुनें।
सर्वर पते की फ़ील्ड में सर्वर का पता टाइप करें और फिर “जोड़ें” पर क्लिक करें।
सर्वर पता निम्नलिखित रूप में होना चाहिए :
http://servername.com/path/
आप WebDAV के उपयोग के बारे में और जानकारी के लिए macOS सहायता पर जा सकते हैं। Finder पर स्विच करने के लिए डेस्कटॉप पर क्लिक करें, “सहायता” > “macOS सहायता” (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “सहायता” मेनू से) चुनें, फिर WebDAV खोजें।
WebDAV सर्वर और iPhone या iPad के बीच दस्तावेज़ों को कॉपी करें
अपने iPhone या iPad पर Pages खोलें।
दस्तावेज़ प्रबंधक में “स्थान” पर नैविगेट करने के लिए निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
किसी खुले दस्तावेज़ में स्क्रीन के शीर्ष-बाएँ कोने में दस्तावेज़ या पर टैप करें। यदि स्क्रीन के शीर्ष-बाएँ कोने में “स्थान” दिखाई नहीं देता, तो आपको “स्थान” दिखाई देने तक टैप करते रहें।
यदि कोई दस्तावेज़ खुला न हो और आपको स्थान सूची दिखाई न दे, तो स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से पर “ब्राउज़ करें” पर टैप करें, फिर (यदि आवश्यक हो) स्क्रीन के शीर्ष-बाएँ कोने में “स्थान” पर क्लिक करें।
"स्थान" सूची में WebDAV पर टैप करें, फिर "WebDAV से कनेक्ट करें" पर टैप करें।
यदि आपको “स्थान” के नीचे WebDAV दिखाई नहीं देता है, तो “स्थान” के शीर्ष पर स्थित पर टैप करें, “संपादित करें” पर टैप करें, WebDAV चालू करें, फिर "पूर्ण” पर टैप करें।
सर्वर पता और आपका यूज़रनेम और पासवर्ड टाइप करें, फिर "साइन इन करें" पर टैप करें।
अपने WebDAV सर्वर में साइन इन करने के बाद, आप दोबारा साइन इन किए बिना सर्वर पर फ़ाइल खोल सकते हैं और संपादित कर सकते हैं। आप सर्वर में तब तक सासइन इन रहते हैं, जब तक कि आप “स्थान” सूची में WebDAV के आगे स्थित पर टैप नहीं करते।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
सर्वर से एक दस्तावेज़ कॉपी करें : सर्वर पर दस्तावेज़ पर टैप करें। ट्रांसफ़र पूरा होने पर दस्तावेज़ प्रबंधक में फ़ाइल दिखाई देती है। उसे अपने डिवाइस पर खोलने के लिए उस पर टैप करें।
सर्वर से दस्तावेज़ कॉपी करें : ब्राउज़ दृश्य में दस्तावेज़ प्रबंधक के साथ, शीर्ष-दाएँ कोने में “चयन करें” पर टैप करें, दस्तावेज़ पर टैप करें, फिर स्क्रीन के सबसे नीचे “स्थानांतरित करें” पर टैप करें। WebDAV पर टैप करें, फिर शीर्ष-दाएँ कोने में “कॉपी बनाएँ” पर टैप करें।
दस्तावेज़ खोलें और संपादित करें : दस्तावेज़ पर टैप करें। ट्रांसफ़र पूरा होने पर फ़ाइल खुलती है और आपके द्वारा किए गए संपादन सर्वर पर वापस सिंक किए जाते हैं।