Mac पर Pages में रेखाएँ और तीर जोड़ें
आप सीधी या वक्र रेखा बना सकते हैं और फिर उसकी चौड़ाई (मोटाई) या रंग बदलकर या अलग-अलग अंतिम बिंदु—उदाहरण के लिए, तीर, वृत्त या वर्ग जोड़कर उसे कस्टमाइज़ कर सकते हैं। रेखा के साथ दो ऑब्जेक्ट जोड़ें ताकि वे स्थानांतरण के दौरान भी जुड़े रहें।
रेखा जोड़ें और संपादित करें
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर मूल श्रेणी में पंक्ति पर क्लिक करें। विकल्पों में वक्र रेखा बनाने के लिए अंतिम बिंदु सहित या बिना अंतिम बिंदु के या संपादन बिंदुओं के साथ वाली रेखा के साथ सीधी रेखा शामिल।
पृष्ठ पर मौजूद रेखा चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
रेखा को किसी दूसरी जगह पर ले जाने के लिए उस पर कहीं भी क्लिक करें, फिर उसे अपने वांछित स्थान पर ड्रैग करें।
रेखा की लंबाई या घुमाव बदलने के लिए सफ़ेद रंग के वर्ग को रेखा के सिरों पर ड्रैग करें।
वक्र रेखा हेतु चाप बदलने के लिए हरे रंग के डॉट को ड्रैग करें।
रेखा का स्वरूप बदलने के नियंत्रण देखने के लिए “फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “शैली” टैब पर क्लिक करें।
साइडबार के शीर्ष पर स्थित रेखा शैली पर क्लिक करें या निम्नलिखित में से किसी एक को ऐडजस्ट करने के लिए स्ट्रोक सेक्शन के नियंत्रणों का उपयोग करें :
रेखा प्रकार : अंतिम बिंदु के ऊपर पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और विकल्प चुनें।
रंग : टेम्पलेट से मिलान करने के लिए तैयार किया गया रंग चुनने के लिए बाएँ रंग वेल पर क्लिक करें या रंग विंडो खोलने के लिए रंग चक्र पर क्लिक करें और कोई भी रंग चुनें।
मोटाई : रंग नियंत्रणों के दाईं ओर के क्षेत्र में तीरों पर क्लिक करें।
अंतिम बिंदु : अंतिम बिंदु पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर बाएँ और दाएँ अंतिम बिंदु को बदलने के लिए विकल्पों को चुनें।
यदि आप पृष्ठ की लाइन को हटा नही पा रहे हैं तो शायद उसे रेखा के रूप में टेक्स्ट की लाइनों के बीच जोड़ा गया है। इसे हटाने का तरीक़ा जानने के लिए बॉर्डर और रेखाएँ (लाइन) जोड़ें देखें।
रेखा वक्र और कोनों को संपादित करें
दाईं ओर के कोण के कोनों या वक्रों को जोड़ने के लिए आपके द्वारा वक्र रेखा संपादित की जा सकती है। संपादित करते ही आपके द्वारा कोनों को वक्रों में आसानी से बदला जा सकता है।
रेखा चुनने के लिए उस पर क्लिक करें, फिर “फ़ॉर्मैट” साइडबार में “व्यवस्थित करें” टैब पर क्लिक करें।
साइडबार के कनेक्शन सेक्शन में वक्र और कोने के बटन पर क्लिक करें।
यदि आपको बटन नहीं दिखाई दे रहा है, तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपके द्वारा संपादन बिंदु सहित चयनित रेखा अंतिम बिंदु के मध्य है।
कोण या वक्र की स्थिति बदलने के लिए हरे डॉट को ड्रैग करें।
रेखा के साथ दो ऑब्जेक्ट जोड़ें
आप घुमावदार, सीधी या दाईं ओर के कोण को जोड़ने वाली रेखा के साथ दो ऑब्जेक्ट जोड़ सकते हैं। यदि आप एक या अधिक कनेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट को ट्रांसफ़र करते हैं तो वे रेखा द्वारा जुड़े रहते हैं। यदि आप फ़्लोचार्ट बना रहे हैं, तो यह विशेष रूप से उपयोगी है।
इस कार्य को करने से पहले, उस पृष्ठ पर दो या अधिक ऑब्जेक्ट जोड़ें, जिसे आप कनेक्ट करना चाहते हैं।
टूलबार में पर क्लिक करें।
मूल श्रेणी से, घुमावदार रेखा को पृष्ठ पर जोड़ने के लिए उस पर क्लिक करें (आप इसे बाद में सीधी या समकोण रेखा में बदल सकते हैं)।
ऑब्जेक्ट के स्नैप होने तक एक अंतिम बिंदु को ड्रैग करें, फिर दूसरे ऑब्जेक्ट से रेखा स्नॅप होने तक दूसरे अंतिम बिंदु को ड्रैग करें।
यदि रेखा ऑब्जेक्ट से संलग्न नहीं होती तो, ऑब्जेक्ट को (दाईं ओर साइडबार के शीर्ष पर स्थित “व्यवस्थित करें” टैब में) “पृष्ठ पर बने रहें” पर सेट करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
वक्र रेखा को सीधी रेखा या समकोणीय रेखा में बदलें : रेखा चुनने के लिए उस पर क्लिक करें, “फ़ॉर्मैट” साइडबार खोलें, “व्यवस्थित करें” टैब पर क्लिक करें, फिर “सीधा” या “कोना” पर क्लिक करें।
रेखा के अंतिम बिंदुओं और ऑब्जेक्ट के बीच मौजूद रिक्ति की मात्रा को बदलें : रेखा चुनने के लिए उस पर क्लिक करें, फिर साइडबार के कनेक्शन सेक्शन में “ऑफ़सेट स्टार्ट” और अंतिम मानों को ऐडजस्ट करें।
कोणों या वक्र की स्थिति बदलने के लिए हरे रंग के डॉट को ड्रैग करें (संभव है कि इसे देखने के लिए आपको रेखा को लंबा करना पड़े)।
आप कनेक्शन रेखा की मोटाई, रंग, रेखा शैली और अंतिम बिंदु बदलकर और शैडो और प्रतिबिंब जैसे प्रभावों को जोड़कर उसका स्वरूप बदल सकते हैं।
नुस्ख़ा : आप चयनित ऑब्जेक्ट में तेज़ी से कनेक्शन रेखा जोड़ने के लिए टूलबार में “कनेक्ट करें” बटन जोड़ें कर सकते हैं।
अनेक रेखाओं के साथ एक साथ काम करने के लिए रेखाओं पर क्लिक करते समय “शिफ़्ट” कुंजी नीचे दबाए रखें।
यदि आप रेखा के स्वरूप में परिवर्तन करते हैं, तो आप रेखा को कस्टम ऑब्जेक्ट शैली के रूप में सहेज सकते हैं।