Mac पर Pages में टिप्पणियाँ जोड़ें और प्रबंधित करें
आप टेक्स्ट, ऑब्जेक्ट, चार्ट और तालिका सेल में टिप्पणियाँ जोड़ सकते हैं। जब आप टिप्पणियों को दृश्यमान नहीं रखना चाहते हैं तब आप उन्हें छिपा सकते हैं। ऑब्जेक्ट के आगे, दस्तावेज़ में बाएँ मार्जिन में वर्ग मार्कर के साथ (टेक्स्ट भी रेखांकित है) और तालिका सेल के कोने में त्रिभुज द्वारा टिप्पणियाँ दर्शाई गई हैं।
जब दस्तावेज़ पर कई लोग काम कर रहे हों, तब प्रत्येक व्यक्ति की टिप्पणियाँ अलग-अलग रंग में दिखाई देती हैं और इनमें उनके लेखक का नाम शामिल होता है। कोई भी व्यक्ति टिप्पणी का उत्तर दे सकता है जो खास तौर पर उपयोगी होता है यदि आप सहयोग कर रहे हैं—आप टिप्पणी जोड़ सकते हैं, फिर आगे-पीछे के उत्तर के माध्यम से रीयल टाइम में वार्तालाप कर सकते हैं।
Mac पर Pages के साथ आप टिप्पणियों को देखने और संपादित करने के लिए समीक्षा टूलबार या टिप्पणियाँ और परिवर्तन साइडबार का उपयोग भी कर सकते हैं।
नोट : टिप्पणियाँ और चिह्नांकन प्रिंट किए गए दस्तावेज़ों में दिखाई नहीं देते हैं।
टिप्पणी को जोड़ें, संपादित करें या डिलीट करें
आप अपनी ख़ुद की टिप्पणियों को जोड़कर संपादित कर सकते हैं और कोई भी टिप्पणी को डिलीट कर सकता है।
टेक्स्ट चुनें, या उस तालिका सेल या ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें जिनमें आप टिप्पणी जोड़ना चाहते हैं, फिर निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें:
टूलबार में पर क्लिक करें।
दस्तावेज़ के ऊपर स्थित समीक्षा टूलबार में पर क्लिक करें। दस्तावेज़ों में टिप्पणियाँ या ट्रैक किए गए परिवर्तनों के शामिल होने पर समीक्षा टूलबार दृश्यमान रहता है।
अपनी टिप्पणी टाइप करें, फिर "पूर्ण" पर क्लिक करें (या टिप्पणी के बाहर क्लिक करें)।
अपनी टिप्पणी देखने, संपादित करने या डिलीट करने के लिए निम्न में से एक कार्य करें :
टिप्पणी खोलें : टिप्पणी मार्कर पर क्लिक करें (या चिह्नांकित टेक्स्ट पर पॉइंटर को ले जाएँ)।
टिप्पणी संपादित करें : यदि आप टिप्पणी के लेखक हैं, तो टिप्पणी खोलें, टेक्स्ट में क्लिक करें, फिर टाइप करें। यदि कोई आपकी टिप्पणी का जवाब देता है, तो आप मूल टिप्पणी के टेक्स्ट पर क्लिक करके उसको संपादित नहीं कर सकते। इसके स्थान पर टिप्पणी के शीर्ष पर अपने नाम के दाईं ओर स्थित टाइमस्टैम्प पर पॉइंटर को ले जाएँ। जब नीचे तीर दिखाई देगा, तो उसे क्लिक करें, "टिप्पणी संपादित करें" चुनें, फिर अपने बदलाव करें।
टिप्पणी डिलीट करें : टिप्पणी के सबसे निचले हिस्से में “डिलीट करें” पर क्लिक करें। यदि टिप्पणी पर जवाब आते हैं, तो इससे पूरा वार्तालाप डिलीट हो जाता है। यदि आपने जवाब लिखा है या यदि आप दस्तावेज़ के ओनर हैं, तो आप एकल जवाब को डिलीट कर सकते हैं।
आप टिप्पणियाँ और परिवर्तन साइडबार में टिप्पणियों को जोड़, संपादित और डिलीट भी कर सकते हैं। इसे खोलने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें और फिर “टिप्पणियाँ दिखाएँ पेन” (या टिप्पणियाँ और परिवर्तन दिखाएँ पेन) चुनें।
टिप्पणी टेक्स्ट का आकार बदलें
(आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित Pages मेनू से) Pages > प्राथमिकता चुनें।
“सामान्य” पर क्लिक करें।
“टेक्स्ट आकार” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर आकार चुनें।
सेटिंग आपके सभी पृष्ठ के दस्तावेज़ों पर लागू होती है। आप किसी भी समय सेटिंग बदल सकते हैं।
टिप्पणी की समीक्षा करें
टिप्पणी मार्कर पर क्लिक करें (या चिह्नांकित टेक्स्ट पर पॉइंटर को ले जाएँ)।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
टिप्पणी या वार्तालाप की समीक्षा करें: टेक्स्ट के माध्यम से स्क्रॉल करें। यदि कोई टिप्पणी छोटा कर दी गई है, तो "अधिक दिखाएँ" पर क्लिक करें। यदि जवाब छिपे हुए हैं, तो “[n] और अधिक जवाब देखने” के लिए क्लिक करें। आप टिप्पणियाँ और परिवर्तन साइडबार में भी टिप्पणियों की समीक्षा कर सकते हैं। इसे खोलने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें और फिर “टिप्पणियाँ दिखाएँ पेन” (या टिप्पणियाँ और परिवर्तन दिखाएँ पेन) चुनें।
अगली या पिछली टिप्पणी (या चिह्नांकित) पर जाएँ: टिप्पणी के नीचे दिए गए तीरों पर क्लिक करें।
टिप्पणी का जवाब दें या अपना उत्तर संपादित करें
कोई भी व्यक्ति जिसके साथ आप दस्तावेज़ शेयर करते हैं—(उसे कॉपी भेजकर या अन्य व्यक्तियों को संपादन विशेषाधिकार के साथ सहयोग के लिए आमंत्रित करके)—टिप्पणी का जवाब दे सकता है।
टिप्पणी मार्कर पर क्लिक करें (या चिह्नांकित टेक्स्ट पर पॉइंटर को ले जाएँ)।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
जवाब जोड़ें: टिप्पणी के निचले भाग पर "जवाब दें" पर क्लिक करें, अपना उत्तर टाइप करें, फिर "पूर्ण" पर क्लिक करें। आप जितने चाहें उतने जवाब दे सकते हैं।
अपना उत्तर संपादित करें: जिस उत्तर को आप संपादित करना चाहते हैं, उस उत्तर के टाइमस्टैम्प (आपके नाम के दाईं ओर) पर पॉइंटर को ले जाएँ। जब नीचे तीर दिखाई दे, तो उसे क्लिक करें, और फिर "उत्तर संपादित करें" चुनें। अपने बदलाव करें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
जवाब डिलीट करें : पॉइंटर को नाम के दाईं ओर टाइमस्टैम्प पर ले जाएँ (या यदि आप दस्तावेज़ के ओनर हैं, तो व्यक्ति के जिस जवाब को आप डिलीट करना चाहते हैं, उस पर ले जाएँ)। जब नीचे तीर दिखाई दे, तो उसे क्लिक करें, और फिर "उत्तर डिलीट करें" चुनें।
आप बाईं ओर स्थित टिप्पणियाँ और परिवर्तन साइडबार में भी टिप्पणी का उत्तर दे सकते हो और अपने उत्तर को संपादित कर सकते हो। इसे खोलने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें और फिर “टिप्पणियाँ दिखाएँ पेन” (या टिप्पणियाँ और परिवर्तन दिखाएँ पेन) चुनें।
वार्तालाप डिलीट करें:
टिप्पणी मार्कर पर क्लिक करें (या चिह्नांकित टेक्स्ट पर पॉइंटर को ले जाएँ), फिर वार्तालाप के निचले भाग में "वार्तालाप डिलीट करें" पर क्लिक करें।
टिप्पणी दिखाएँ या छिपाएँ
आप दस्तावेज़ में और यदि दिखाई दे रहा है तो टिप्पणियाँ साइडबार में टिप्पणियाँ दिखा या छिपा सकते हैं।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “टिप्पणियाँ दिखाएँ” या “टिप्पणियाँ छिपाएँ” चुनें।
(आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “दृश्य” मेनू से) दृश्य > टिप्पणियाँ और परिवर्तन > “टिप्पणियाँ दिखाएँ या टिप्पणियाँ छिपाएँ” चुनें।
Pages विंडो के बाईं ओर स्थित टिप्पणियाँ साइडबार के शीर्ष पर, विकल्प देखें पर क्लिक करें, फिर “टिप्पणियाँ दिखाएँ” या “टिप्पणियाँ छिपाएँ” चुनें।
यदि परिवर्तन ट्रैक करना चालू है और आप टिप्पणियों को छिपाते हैं, तो समीक्षा टूलबार अभी भी दिखाई देता है, लेकिन नैविगेशन में टिप्पणियाँ शामिल नहीं होती हैं।
टिप्पणियों को “टिप्पणी” के साइडबार में प्रबंधित करें
आपके द्वारा Pages विंडो के बाईं ओर “टिप्पणियाँ” साइडबार में टिप्पणियों को संपादित कर उनकी समीक्षा की जा सकती है। यदि आप दस्तावेज़ के परिवर्तनों को ट्रैक कर रहे हैं, तो वे परिवर्तन भी वहाँ दिखाई देते हैं।
“टिप्पणियाँ” साइडबार खोलने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें और फिर “टिप्पणियाँ दिखाएँ पैन” या (टिप्पणियाँ और परिवर्तन दिखाएँ पैन) चुनें।
यदि परिवर्तन ट्रैक करना चालू है, तो आप समीक्षा टूलबार की बाईं ओर पर भी क्लिक कर सकते हैं। साइडबार बंद करने के लिए उस पर फिर क्लिक करें।
जो साइडबार में दिखाई दे रहा है उसे बदलने के लिए पृष्ठ या तिथि के अनुसार क्रमित करने हेतु, टिप्पणियों को लेखकों के अनुसार फ़िल्टर करने हेतु और टिप्पणियाँ छिपाने या परिवर्तनों को छिपाने हेतु साइडबार के ऊपर “दृश्य विकल्प” पर क्लिक करें।
यदि आप “दृश्य विकल्प” में से “दस्तावेज़ के अनुसार क्रमित करें” चुनतें हैं तो जैसे आप दस्तावेज़ को स्क्रॉल करते हैं वैसे साइडबार स्क्रॉल होता है।
यदि आप लेखक द्वारा की गई टिप्पणियों को फ़िल्टर करते हैं तो आपकी टिप्पणियाँ साइडबार में नहीं दिखाई देगी और फिर आपके द्वारा टिप्पणी जोड़ने पर फ़िल्टर “सभी दिखाएँ” पर स्विच होता है।