Mac पर Pages में पृष्ठों को जोड़ें, डिलीट करें और फिर से व्यवस्थित करें
Pages दोनों बना सकते हैं वर्ड-प्रोसेसिंग और पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़, लेकिन आप प्रत्येक के लिए अलग-अलग तरीक़े से पृष्ठ जोड़ सकते हैं और प्रबंधित कर सकते हैं। शब्द-संसाधन दस्तावेज़ में जब आपकी टाइपिंग किसी पृष्ठ के अंत पर पहुंचती है तो पृष्ठ ऑटोमैटिकली जुड़ जाते हैं लेकिन आप पृष्ठों को मैनुअली भी जोड़ सकते हैं। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में आप आवश्यकता के अनुसार मैनुअली पृष्ठ जोड़ते हैं।
आप सेक्शन (वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में) और पृष्ठों (पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में) की नक़ल बना सकते हैं, डिलीट कर सकते हैं और फिर से व्यवस्थित कर सकते हैं, और समान प्रकार के दस्तावेज़ों को संजयोजित कर सकते हैं या उनके बीच कॉन्टेंट ले जा सकते हैं।
नोट : नीचे दिए गए कार्यों में से कोई भी कार्य शुरू करने से पहले तय करें कि आपके निकट किस प्रकार का दस्तावेज़ है (जिस टेम्पलेट से आपने शुरुआत की है, वह उसके लिए या किसी और के लिए डिज़ाइन किया गया है)। यह देखने के लिए कि आपके निकट वर्ड-प्रोसेसिंग या पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ है, टूलबार में पर क्लिक करें, फिर दस्तावेज़ पर क्लिक करें। यदि “दस्तावेज़ का मुख्य भाग” चेकबॉक्स चयनित है, तो वह वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ है। यदि चेकबॉक्स अचयनित है, तो यह पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ है।
कोई नया पृष्ठ जोड़ें
शब्द प्रसंस्करण दस्तावेज़ में : उस पृष्ठ पर किसी भी जगह पर सम्मिलन बिंदु रखें जिसके लिए आप चाहते हैं कि नया पृष्ठ उसका अनुसरण करें, फिर टूलबार में पर क्लिक करें।
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में : उस पृष्ठ पर क्लिक करें जिसके लिए आप चाहते हैं कि नया पृष्ठ उसका अनुसरण करें, फिर टूलबार में पर क्लिक करें। ख़ाली पृष्ठ ऑटोमैटिकली जोड़ा जाता है, या अगर टेम्पलेट के लिए अन्य मास्टर पृष्ठ हैं, तो उसे चुनें, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं।
पृष्ठ की नक़ल बनाएँ
वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में आप किसी सेक्शन की नक़ल बना सकते हैं, फिर ऐसे पृष्ठों को डिलीट करते हैं जिन्हें आप नहीं रखना चाहते हैं। आप पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में, एकल पृष्ठों की नक़ल बना सकते हैं।
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “पृष्ठ थंबनेल” चुनें।
पृष्ठ थंबनेल चुनें, फिर संपादित करें > नक़ल चयन (अपने स्क्रीन के शीर्ष पर “संपादित करें” मेनू से) चुनें।
नक़ल सेक्शन या पृष्ठ को मूल पृष्ठ के नीचे जोड़ा जाता है।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
नए सेक्शन में अवांछित पृष्ठ हटाएँ : शब्द-संसाधन दस्तावेज़ में पृष्ठ का समस्त टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट चुनें, फिर अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” दबाएँ। जैसे ही कोई पृष्ठ ख़ाली होता है, यह हट जाता है।
कोई सेक्शन या पृष्ठ ले जाएँ : साइडबार में उस सेक्शन या पृष्ठ को चुनें जिसे आप ले जाना चाहते हैं, फिर उसे दस्तावेज़ में इच्छानुसार स्थान तक ड्रैग कर ले जाएँ। आप एक बार में अनेक पृष्ठों को कहीं ले जा सकते हैं, लेकिन एक बार में केवल एक ही सेक्शन में।
पृष्ठ डिलीट करें
शब्द प्रसंस्करण दस्तावेज़ में : पृष्ठ के समस्त टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट का चयन करें (या एकाधिक पृष्ठ), फिर तब तक अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” को दबाए रखें, जब तक पृष्ठ साफ़ न हो जाए।
आप जिस पृष्ठ को डिलीट करना चाहते हैं, यदि वह खाली है, तो अगले पृष्ठ के आरंभ पर (पहले टेक्स्ट या ग्राफ़िक से पहले सम्मिलन पॉइंट रखने के लिए) क्लिक करें, फिर अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” दबाएँ। कई बार ख़ाली पृष्ठ पर फ़ॉर्मैटिंग तत्व होते हैं जिन्हें आप देख नहीं सकते हैं, जैसे अनुच्छेद विराम। यदि आप इन तत्वों को डिलीट करते हैं तो पृष्ठ डिलीट हो जाता है। आप यह देखने के लिए फ़ॉर्मैटिंग चिह्नों को दिखा भी सकते हैं कि क्या कोई तत्व छिपा हुआ है।
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में : टूलबार में पर क्लिक करें, “पृष्ठ थंबनेल” चुनें, पृष्ठ थंबनेल चुनें, फिर अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” दबाएँ। एक से अधिक पृष्ठों को चुनने के लिए पृष्ठ थंबनेल चुनते समय कमांड कुँजी दबाएँ।
यदि आप गलती से पृष्ठ को डिलीट करते हैं और इसे वापस चाहते हैं, तो संपादित करें > पहले जैसा करें (स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित संपादित करें मेनू से) चुनें, या अपने कीबोर्ड पर कमांड‑Z दबाएँ।
किसी शब्द संसाधित करने वाले दस्तावेज़ में पृष्ठों को फिर से व्यवस्थित करें
चूंकि शब्द-संसाधन दस्तावेज़ में टेक्स्ट एक पृष्ठ से दूसरे पृष्ठ तक प्रवाहित होता है इसलिए आप पृष्ठों को किसी सेक्शन में पुनर्व्यवस्थित नहीं कर सकते हैं। हालांकि आप एक पृष्ठ से कॉन्टेंट को कट करके दूसरे पृष्ठ में पेस्ट कर सकते हैं।
एक ही दस्तावेज़ में अलग स्थान पर टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट को कट और पेस्ट करने का एक तरीका यहाँ दिया गया है :
वांछित जगह पर अपना कॉन्टेंट दिखाई देने के लिए उसके निकट क्लिक करें, फिर टूलबार में पर क्लिक करें।
यह दो पृष्ठ विराम जोड़ता है, जिससे एक ख़ाली पृष्ठ बनता है, जहाँ आप ले जाया गया कॉन्टेंट रख सकते हैं।
ले जाने के लिए इच्छित टेक्स्ट चुनें (टेक्स्ट के साथ ले जाए जाने के लिए सेट किए गए ऑब्जेक्ट भी शामिल होते हैं), फिर संपादित करें > कट चुनें (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर संपादित करें मेनू से)।
कॉन्टेंट को आपके दस्तावेज़ से हटा दिया गया है, और इसकी एक कॉपी आपके कंप्यूटर के क्लिपबोर्ड पर सहेजी गई है। यदि आपसे से कोई गलती होती है, तो किए गए कार्य को पूर्ववत करने के लिए अपने कीबोर्ड पर कमांड‑Z दबाएँ।
ख़ाली पृष्ठ पर क्लिक करें, फिर चुनें संपादित करें > पेस्ट.
यदि आप सभी चीज़ों को एक साथ नहीं ले गए थे, तो कट और पेस्ट करते रहें जब तक कि सभी सामग्री वहाँ न पहुँच जाए कि जहाँ आप उसे चाहते हैं।
पृष्ठ विराम को हटाने के लिए ले जाए गए टेक्स्ट से पहले सम्मिलन बिंदु को रखें, फिर अपने कीबोर्ड पर डिलीट दबाएँ।
यदि इसके कारण आपका टेक्स्ट इससे पहले के टेक्स्ट में चला जाता है, तो उसे अगली पंक्ति पर ले जाने के लिए अपने कीबोर्ड पर रिटर्न दबाएँ।
दूसरे पृष्ठ विराम को हटाने के लिए ले जाए गए कॉन्टेंट के अंत के टेक्स्ट से ठीक पहले सम्मिलन बिंदु को रखें, फिर अपने कीबोर्ड पर डिलीट दबाएँ।
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में पृष्ठों को फिर से व्यवस्थित करें
टूलबार में पर क्लिक करें और फिर “पृष्ठ थंबनेल” चुनें।
पृष्ठ थंबनेल का चयन करें, फिर उसे वांछित स्थान पर ड्रैग करें।
नुस्ख़ा : एक से अधिक पृष्ठों को फिर से व्यवस्थित करने के लिए, जिस पृष्ठ थंबनेल को आप फिर से व्यवस्थित करना चाहते हैं, उसे क्लिक करते हुए कमांड कुँजी दबाएँ, फिर कमांड कुँजी को छोड़ दें। चुने गए पृष्ठ थंबनेल में से एक पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर कट करें चुनें। जिस पृष्ठ थंबनेल का आप चाहते हैं कि कॉन्टेंट अनुसरण करे, उस पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर पेस्ट चुनें।
दस्तावेज़ों के बीच पृष्ठ कॉपी और पेस्ट करें
टेक्स्ट का फिर उपयोग करने का त्वरित तरीक़ा है किसी सेक्शन को एक वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ से दूसरे में कॉपी करना या किसी पृष्ठ को एक पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ दूसरे में कॉपी करना। आप वर्ड-प्रोसेसिंग और पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ों के बीच सेक्शन या पृष्ठ कॉपी नहीं कर सकते हैं।
जिस दस्तावेज़ से आप कॉपी करना चाहते हैं, पर क्लिक करें और पृष्ठ थंबनेल चुनें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में एक सेक्शन जोड़ें : सेक्शन में उस पृष्ठ थंबनेल पर कंट्रोल-क्लिक करें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं।
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में पृष्ठ कॉपी करें : सेक्शन में उस पृष्ठ थंबनेल पर कंट्रोल-क्लिक करें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं।
पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में एकाधिक पृष्ठ कॉपी करें : पृष्ठों पर क्लिक करते समय शिफ़्ट या कमांड दबाएँ, फिर चुने गए थंबनेल में से एक पर कंट्रोल-क्लिक करें।
शॉर्टकट मेनू में, कॉपी करें चुनें (या कट करें चुनें, यदि आप मूल पृष्ठ हटाना चाहते हैं)।
जिस दस्तावेज़ में आप पेस्ट करना चाहते हैं, वह खोलें, फिर पृष्ठ थंबनेल दिखाएँ।
जिस पृष्ठ थंबनेल का आप चाहते हैं कि पेस्ट किया गया कॉन्टेंट अनुसरण करे, उस पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “पेस्ट” चुनें।
वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ों में, सेक्शन उस सेक्शन के अंतिम पृष्ठ के बाद पेस्ट किया गया है, जिसे आपने चुना है।
नोट : आप दस्तावेज़ के आरंभ में कोई सेक्शन या पृष्ठों को पेस्ट नहीं कर सकते। इसके बजाय, पहले पृष्ठ या सेक्शन के बाद पेस्ट करें, फिर उन्हें दोबारा व्यवस्थित करें।
यदि आप उस दस्तावेज़ से पृष्ठों को कॉपी करते हैं, जो अलग-अलग आरंभिक टेम्प्लेट का इस्तेमाल करता है या उन पृष्ठों का इस्तेमाल करते हैं, जो वे मास्टर पृष्ठों का इस्तेमाल करते हैं जो आपने ख़ुद बनाया है, तो पृष्ठ उन मास्टर पृष्ठों को भी कॉपी करते हैं जिन पर वे आधारित होते हैं।