
Mac पर Pages में टेक्स्ट जोड़ें और बदलें
दस्तावेज़ में टेक्स्ट जोड़ने के कई तरीके हैं। टेम्पलेटमें आप प्लेसहोल्डर टेक्स्ट को बदल सकते हैं; मुख्य दस्तावेज़ के मुख्य भाग के बाहरी टेक्स्ट बॉक्स में टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, जैसे कि साइडबार में और किसी आकृति के अंदर टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।
वर्ड प्रोसेसिंग दस्तावेज़ में दस्तावेज़ के मुख्य भाग में आप टेक्स्ट रख सकते हैं, फिर साइडबार जैसी चीजों के लिए टेक्स्ट बॉक्स जोड़ सकते हैं। पृष्ठ लेआउट दस्तावेज़ में सभी टेक्स्ट एक या अधिक टेक्स्ट बॉक्स में शामिल हैं।
नुस्ख़ा : यदि आपके पास M1 या उसके बाद के संस्करण वाला Mac है, तो आप एक क्लिक के साथ चुने गए टेक्स्ट का सारांश देने के लिए Apple Intelligence के साथ लेखन टूल का उपयोग कर सकते हैं, अपने काम को प्रूफ़रीड कर सकते हैं और समान टेक्स्ट के अलग-अलग संस्करण बना सकते हैं ताकि आपको सही शब्द और टोन ढूँढने में मदद मिले। आप टेक्स्ट लिखने और उसमें सुधार करने के लिए लेखन टूल के साथ ChatGPT का भी उपयोग कर सकते हैं। वह टेक्स्ट चुनें जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं, फिर टूलबार में पर क्लिक करें। Apple Intelligence के बारे में अधिक जानने के लिए Mac यूज़र गाइड देखें।
ऑब्जेक्ट में कैप्शन या लेबल जोड़ने के लिए इमेज या अन्य ऑब्जेक्ट के लिए कैप्शन बनाएँ देखें।