
Mac पर Pages दस्तावेज़ों के लिए फ़िल्म और इमेज फ़ॉर्मैट सेट करें
Pages द्वारा फ़िल्मों और इमेज को उनके मूल फ़ॉर्मैट में रखा जाता है, फिर चाहे वह फ़ॉर्मैट पुराने कंप्यूटर और डिवाइस पर देखा जा सकता हो अथवा नहीं। आप चाहें, तो ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग्ज़ बदलकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हाई एफ़िशिएंसी वीडियो एनकोडिंग (HEVC), हाई एफ़िशिएंसी इमेज कोडेक (HEIC) या Apple ProRes जैसे नए फ़ॉर्मैट का उपयोग करने वाले वीडियो और इमेज को किसी भी कंप्यूटर या डिवाइस पर देखा जा सकता है।
वीडियो और इमेज फ़ॉर्मैट को ऑप्टिमाइज़ करें
जब आप अपने दस्तावेज़ में HEVC, HEIC और Prores मीडिया फ़ाइलें जोड़ते हैं, तो Pages उन्हें H.264, JPEG और PNG में बदल सकता है, ताकि उन्हें पुराने Mac, iPhone और iPad डिवाइस पर देखा जा सके।
अपने Mac पर Pages ऐप
पर जाएँ।
(अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित Pages मेनू से) Pages > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर सेटिंग्ज़ विंडो के शीर्ष पर स्थित “सामान्य” पर क्लिक करें।
“मीडिया जोड़ना” सेक्शन में अपने वांछित परिणामों के लिए विकल्पों का संयोजन चुनें :
सभी फ़िल्मों और इमेज को अपने मूल फ़ॉर्मैट में बनाए रखें : “iPhone और iPad के लिए मीडिया को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स और “पुराने डिवाइस के लिए मीडिया को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स, दोनों का चयन हटाएँ। हो सकता है कि फ़िल्में और इमेज सभी डिवाइस पर या macOS और iOS के सभी संस्करणों पर प्रदर्शित न हों।
HEVC, HEIC, ProRes और अन्य मीडिया को असमर्थित फ़ॉर्मैट में H.264 और असमर्थित फ़ॉर्मैट में इमेज को एक संगत फ़ॉर्मैट में बदलें : “iPhone और iPad के लिए मीडिया को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स चुनें और “पुराने डिवाइस के लिए मीडिया को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स, दोनों का चयन हटाएँ। HEVC, HEIC, ProRes और पुराने डिवाइस पर असमर्थित होने के लिए ज्ञात अन्य फ़ॉर्मैट को H.264, JPEG या PNG में बदला जाता है, ताकि उन्हें macOS, iOS और iPadOS के सभी डिवाइस और संस्करणों पर दिखाया जा सके।
HEVC, HEIC और ProRes फ़िल्मों और इमेज को H.264, JPEG और PNG में बदलें, लेकिन अन्य मीडिया फ़ाइलों को उनके मूल फ़ॉर्मैट में रखें। “iPhone और iPad के लिए मीडिया को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स का चयन हटाएँ और “पुराने डिवाइस के लिए मीडिया को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स चुनें। यदि आपका मीडिया HDR है, तो वह SDR में बदल जाएगा। H.264 फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्में macOS, iOS और iPadOS के सभी डिवाइस और संस्करणों पर चलती हैं, लेकिन हो सकता है कि असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्में और इमेज सभी डिवाइस पर प्रदर्शित न हों।
HEVC, HEIC और H.264 फ़िल्मों और इमेज को उनके मूल फ़ॉर्मैट में रखें, लेकिन ProRes और अन्य असमर्थित फ़ॉर्मैट को बदलें : “iPhone और iPad के लिए मीडिया को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स का चयन हटाएँ और “पुराने डिवाइस के लिए मीडिया को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स चुनें। ProRes फ़िल्मों या अन्य असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्मों को HEVC में बदल दिया जाता है। यदि आपके कंप्यूटर या डिवाइस द्वारा HEVC समर्थित नहीं है, तो फ़िल्म को H.264 में बदल दिया जाता है। PNG और TIFF में इमेज को एक संगत फ़ॉर्मैट में परिवर्तित किया जाता है।
ये सेटिंग्ज़ केवल उन्हीं फ़िल्मों और इमेज पर लागू होती है जिन्हें आप अभी से जोड़ेंगे और आपके दस्तावेज़ों में पहले से मौजूद किसी मीडिया पर लागू नहीं होगी।