Pages

Mac पर Pages में टेबल शैलियों का उपयोग करें
टेबल का स्वरूप बदलने का सबसे आसान तरीक़ा है उसमें अलग टेबल शैली लागू करना, जो आप किसीभी समय कर सकते हैं।
यदि आप टेबल का स्वरूप कस्टमाइज़ करते हैं और उसी फ़ॉर्मैट को अन्य टेबल में लागू करना चाहते हैं तो आप नई टेबल शैली बना सकते हैं। नई शैली, टेम्पलेट के साथ आई शैलियों के साथ सहेजी जाती है।
Pages, सेल भरण और बॉर्डर शैली जैसे कुछ एट्रिब्यूट के लिए अक्सर उपयोग की जाने वाली शैली के आधार पर टेबल शैली कैसे बना सकते हैं यह निर्धारित करता है। उदाहरण के लिए, यदि आपकी टेबल कई अलग फ़ॉन्ट का उपयोग कर रही है तो टेबल में अक्सर दिखाई देने वाले फ़ॉन्ट को नई टेबल शैली अभिग्रहित कर लेती है।
इसे भी देखेंMac पर Pages में टेबल ग्रिडलाइन और रंग बदलें