Pages
Mac के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Pages 14.2 में नया क्या है
-
- फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट आकार बदलें
- डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट सेट करें
- बोल्ड, इटैलिक, रेखांकित और स्ट्राइकथ्रू करें
- टेक्स्ट का रंग बदलें
- टेक्स्ट में छाया या आउटलाइन जोड़ें
- टेक्स्ट के बड़े अक्षरों को बदलें
- टेक्स्ट शैलियाँ कॉपी और पेस्ट करें
- टेक्स्ट में चिह्नांकन प्रभाव जोड़ें
- हाइफन, डैश और उद्धरण चिह्नों को फ़ॉर्मैट करें
-
- Pages के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- Pages में iBooks Author किताब खोलें
- दस्तावेज़ का फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े दस्तावेज़ को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- दस्तावेज़ का कोई पिछला संस्करण रीस्टोर करें
- दस्तावेज़ को दूसरे स्थान पर मूव करें
- दस्तावेज़ को डिलीट करें
- दस्तावेज़ को लॉक करें
- दस्तावेज़ को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Pages में आकृति के अंदर टेक्स्ट जोड़ें और अलाइन करें
नई आकृति जोड़ें और टाइपिंग शुरू करें, या मौजूदा आकृति चुनने के लिए उस पर क्लिक करें, फिर टाइप करें।
यदि आकृति में बहुत अधिक टेक्स्ट डिस्प्ले होने का संकेत देने वाला क्लिपिंग संकेतक दिखाई देता है, तो आकृति पर क्लिक करें और सफ़ेद रंग के किसी भी वर्ग को समस्त टेक्स्ट के दिखाई देने तक ड्रैग करें।
आकृति में टेक्स्ट अलाइन करने के लिए आकृति चुनें, फिर फ़ॉर्मैट साइडबार में टेक्स्ट टैब पर क्लिक करें। शीर्ष के निकट "शैली" बटन पर क्लिक करें, फिर अलाइनमेंट सेक्शन में किसी भी बटन पर क्लिक करें।
आप ऑब्जेक्ट को टेक्स्ट बॉक्स या आकृति के भीतर भी रख सकते हैं ताकि वह टेक्स्ट में इनलाइन दिखाई दे।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद.