Mac पर Pages में टेक्स्ट चिह्नांकित करें।
आप दस्तावेज़ के मुख्य भाग में टेक्स्ट बॉक्स में और आकृतियों में अस्थायी रूप से टेक्स्ट चिह्नांकित कर सकते हैं। यह मददगार है, उदाहरण के लिए, यदि आप किसी दस्तावेज़ की समीक्षा कर रहे हैं और कुछ विशेष हिस्सों को कॉल आउट करना चाहते हैं। ये चिह्नांकन प्रिंट किए गए दस्तावेज़ों में दिखाई नहीं देते हैं। जब किसी दस्तावेज़ पर कई लोग काम कर रहे हों, तो प्रत्येक व्यक्ति के चिह्नांकन अलग-अलग रंग में प्रदर्शित होते हैं।
नुस्ख़ा : यदि आप ऐसा चिह्नांकन चाहते हैं जो आपके अंतिम दस्तावेज़ में दिखाई दे, तो किसी भी रंग में टेक्स्ट के लिए बैकग्राउंड रंग जोड़ें। इस प्रकार का चिह्नांकन Pages समीक्षा टूल का हिस्सा नहीं है।
चिह्नांकित टेक्स्ट
अपने वांछित टेक्स्ट को चिह्नांकित करने के लिए वह टेक्स्ट चुनें।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
कीबोर्ड पर शिफ़्ट-कमांड-H दबाएँ।
आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “डालें” मेनू से डालें > चिह्नांकित करें चुनें। (Pages टूलबार पर स्थित “डालें” बटन में चिह्नांकित करें कमांड नहीं है।)
दस्तावेज़ के शीर्ष पर स्थित समीक्षा टूलबार के “चिह्नांकित करें” पर क्लिक करें। दस्तावेज़ों में टिप्पणियाँ, चिह्नांकन या ट्रैक किए गए परिवर्तनों के शामिल होने पर ही समीक्षा टूलबार दिखाई देता है।
आप टेबल सेल के टेक्स्ट को चिह्नांकित नहीं कर सकते हैं, लेकिन उसके मान के आधार पर उसका स्वरूप बदलने के लिए आप सेल में सशर्त चिह्नांकन जोड़ सकते हैं।
चिह्नांकित टेक्स्ट में टिप्पणी जोड़ें।
पॉइंटर को चिह्नांकित टेक्स्ट के ऊपर मूव करें।
“टिप्पणी जोड़ें” पर क्लिक करें, फिर अपनी टिप्पणी टाइप करें।
“पूर्ण” पर क्लिक करें।
आप बाईं ओर स्थित टिप्पणियाँ और परिवर्तन साइडबार में चिह्नांकित टेक्स्ट में कोई टिप्पणी जोड़ सकते हैं। इसे खोलने के लिए टूलबार में पर क्लिक करें, फिर “टिप्पणियाँ दिखाएँ पेन” चुनें।
चिह्नांकन हटाएँ
पॉइंटर को चिह्नांकित टेक्स्ट पर मूव करें, फिर “डिलीट करें” पर क्लिक करें।
यदि “डिलीट करें” बटन दिखाई नहीं देता है, तो इसका अर्थ है कि चिह्नांकन टेक्स्ट के पीछे के रंग के रूप में जोड़ा गया था। इसे हटाने के लिए बैकग्राउंड रंग हटाएँ।
टेक्स्ट से सभी चिह्नांकन और टिप्पणियाँ हटाएँ
आप अपने दस्तावेज़ में मुख्य भाग के टेक्स्ट से चिह्नांकन और टिप्पणियाँ जल्दी से हटा सकते हैं।
वह टेक्स्ट चुनें जहाँ से आप चिह्नांकन और टिप्पणियाँ हटाना चाहते हैं।
दस्तावेज़ में सभी मुख्य भाग के टेक्स्ट से उन्हें निकालने के लिए अपने कीबोर्ड पर Command-A दबाएँ।
(आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “संपादित करें” मेनू से) संपादित करें > चिह्नांकन और टिप्पणियाँ हटाएँ चुनें।
टेक्स्ट बॉक्स, आकृतियों और टेबल के टेक्स्ट पर चिह्नांकन और टिप्पणियाँ प्रभावित नहीं होती हैं।
यह जानने के लिए कि अपना हाईलाइट रंग कैसे बदलें, लेखक नाम और टिप्पणी रंग सेट करें देखें।