Mac पर Pages में ड्रॉइंग ऐनिमेट करें, शेयर करें या सहेजें
आप iPhone या iPad पर Pages दस्तावेज़ में ड्रॉ कर सकते हैं। यदि आप Mac के लिए Pages में बाद में दस्तावेज़ खोलते हैं तो आप ड्रॉइंग को ऐनिमेट कर सकते हैं, इसे शेयर कर सकते हैं, या इमेज या फ़िल्म फ़ाइल के रूप में इसे तस्वीर में सहेज सकते हैं।
किसी ड्रॉइंग को एनिमेट करें
आप ड्रॉइंग को एनिमेट कर सकते हैं ताकि यह आपके दस्तावेज़ में बनाई गई प्रतीत हो।
अपने Mac पर Pages ऐप पर जाएँ, फिर ऐसी ड्रॉइंग वाला दस्तावेज़ खोलें जिसे आप ऐनिमेट करना चाहते हैं।
ड्रॉइंग चुनने के लिए उस पर क्लिक करें।
फ़ॉर्मैट साइडबार में “ड्राइंग” टैब पर क्लिक करें, फिर “ड्राइंग को एनिमेट करें” चेकबॉक्स चुनें।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
एडजस्ट करें कि एनिमेशन कितने समय तक चले : अवधि स्लाइडर को ड्रैग करें।
एनिमेशन को लूप में दोहराएँ : “लूप” चेकबॉक्स को चुनें।
एनिमेशन का प्रीव्यू देखें : चलाएँ पर क्लिक करें।
अपने दस्तावेज़ में एनिमेशन चलाने के लिए ड्राइंग चुनें, फिर ड्रॉइंग चलाएँ पर क्लिक करें।
जब आप दस्तावेज़ को EPUB प्रारुप में निर्यात करते हैं तो एनिमेशन वीडियो में बदल जाता है। फिर प्रवाह योग्य EPUB दस्तावेज़ में वीडियो का सफ़ेद बैकग्राउंड होता है। स्थायी लेआउट EPUB दस्तावेज़ में वीडियो का वही बैकग्राउंड होता है जिसे आप Pages में देखते हैं। Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें देखें।
ड्रॉइंग विवरण जोड़ें
आप अपने दस्तावेज़ की किसी भी इमेज में विवरण जोड़ सकते हैं। ड्रॉइंग विवरण को सहायक तकनीक (उदाहरण के लिए, VoiceOver) द्वारा रीड किया जाता है जब कोई व्यक्ति आपके दस्तावेज़ को ऐक्सेस करने के लिए उस तकनीक का उपयोग करता है। ड्रॉइंग विवरण आपके दस्तावेज़ में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं।
अपने Mac पर Pages ऐप पर जाएँ, फिर ड्रॉइंग वाला दस्तावेज़ खोलें।
ड्रॉइंग चुनने के लिए उस पर क्लिक करें, फिर “फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में “ड्रॉइंग” टैब पर क्लिक करें।
विवरण टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें, फिर अपना टेक्स्ट दर्ज करें।
यदि आप अपने दस्तावेज़ को PDF के रूप में एक्सपोर्ट करते हैं, तो भी सहायक तकनीक द्वारा ड्रॉइंग वर्णन पठनीय होते हैं। Mac पर Pages में Word, PDF या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें देखें।
इमेज या वीडियो में विवरण जोड़ने के लिए इमेज विवरण जोड़ें या वीडियो विवरण जोड़ें देखें।
किसी ड्रॉइंग को शेयर करें या सहेजें
आप किसी भी ड्राइंग को इमेज के रूप में शेयर कर सकते हैं या सहेज सकता है और किसी एनिमेटेड ड्राइंग को वीडियो के रूप में भी सहेज सकते हैं।
अपने Mac पर Pages ऐप पर जाएँ, फिर ड्रॉइंग वाला दस्तावेज़ खोलें।
ड्रॉइंग पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “शेयर करें” चुनें।
यदि ड्रॉइंग को एनिमेट किया गया है तो इमेज के रूप में शेयर करें या फ़िल्म के रूप में शेयर करें को चुनें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
शेयर करता है : ड्रॉइंग भेजने की विधि चुनें।
सहेजें : तस्वीर ऐप में जोड़ें को चुनें।