
Mac पर नक़्शा में आस-पास के ट्रैंज़िट दिखाएँ
अगर आप अक्सर ट्रैंज़िट से राइड करते है, तो आप आस-पास के ट्रैंज़िट पिन कर सकते हैं, ताकि आप अपने स्थान और प्रस्थान के समय सहित आस-पास मौजूद ट्रैंज़िट विकल्पों को आसानी के साथ एक्सेस कर सकें।
नोट : ट्रैंज़िट फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते हैं। macOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट देखें। पिन किए गए मार्ग एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड हैं और Apple द्वारा इन्हें पढ़ा नहीं जा सकता है।
आस-पास के ट्रैंज़िट पिन करें
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में “पिन किए गए” पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
Siri सुझाव के नीचे, आस-पास के ट्रैंज़िट की दाईं ओर
पर क्लिक करें।
पर क्लिक करें, फिर आस-पास के ट्रैंज़िट पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार नहीं दिखाई देता है, तो
पर क्लिक करें।
ट्रैकपैड का इस्तेमाल करके ट्रैंज़िट अनपिन करने के लिए, पिन पर दो उँगलियों से बाईं ओर स्वाइप करें, फिर “डिलीट करें” पर क्लिक करें।
अपने आस-पास के ट्रैंज़िट विकल्प देखें
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
“पिन किए गए” पर क्लिक करें, फिर आस-पास के ट्रैंज़िट पर क्लिक करें।
अगर आपको ट्रैंज़िट नहीं दिखाई देता है, तो आस-पास के ट्रैंज़िट पिन करें, जैसा कि ऊपर दिया गया है।
अन्य मार्ग देखने के लिए, अधिक लाइन (अगर उपलब्ध है) पर क्लिक करें।
जगह कार्ड में इनमें से किसी एक ट्रैंज़िट विकल्प पर क्लिक करें (जैसे बस का एक विशेष समय पर निकलना), फिर इनमें से कोई एक काम करें :
अन्य प्रस्थान समय देखें : मेन्यू से अन्य समय चुनें।
आपके सबसे नज़दीक स्थित स्टॉप से पहले के स्टॉप देखें : अधिक पर क्लिक करें।
लाइन को पिन करें : नीचे स्क्रोल करें, फिर लाइन पिन करें पर क्लिक करें। आस-पास ट्रैंज़िट विंडो के शीर्ष पर अब ट्रैंज़िट लाइन दिखाई देती है।
पिन हटाएँ : नीचे स्क्रोल करें, फिर लाइन अनपिन करें पर क्लिक करें।
नक़्शे पर मार्ग देखें : नीचे स्क्रोल करें, फिर नक़्शे पर देखें पर क्लिक करें। आपके वर्तमान स्थान के बाद के सभी स्टॉप दिखाने के लिए नक़्शा दृश्य ज़ूम इन या आउट होता है।
क़रीबी स्टॉप के दिशानिर्देश प्राप्त करें : नीचे स्क्रोल करें, फिर दिशानिर्देश प्राप्त करें पर क्लिक करें।
जब आपको ट्रैंज़िट दिशानिर्देश मिलते हैं, तो आप किराया भी देख सकते हैं।