
Mac पर नक़्शा में पिन से किसी स्थान को चिह्नित करें
आप दिशानिर्देश प्राप्त करने के लिए किसी भी जगह पर पिन लगा सकते हैं या नक़्शे के मुताबिक़ आगे बढ़ते समय उसका ट्रैक रख सकते हैं। जब तक आप पिन को सहेजते नहीं, वह अस्थायी है।
नोट : “पिन किए गए” स्थान एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड हैं और Apple द्वारा इन्हें पढ़ा नहीं जा सकता है।
अस्थायी पिन लगाएँ
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
स्थान पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “स्थान चिह्नित करें” चुनें।
“नक़्शा” ऐप नक़्शे में स्थान पर एक पिन
छोड़ता है। आप नक़्शे पर एक समय में केवल एक ही “सहेजा नहीं गया”, चिह्नित किया गया स्थान रख सकते हैं।
पिन सहेजें और उसे नाम दें
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
स्थान पर कंट्रोल-क्लिक करें, “स्थान चिह्नित करें” चुनें।
जगह कार्ड में पिन पर क्लिक करें।
किसी पिन का नाम बदलने के लिए, साइडबार में “पिन किए गए” पर क्लिक करें, पिन की बग़ल में
पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
नाम फ़ील्ड पर क्लिक करें, फिर नया नाम दर्ज करें।
“मेरा घर” “मेरा कार्यस्थन” या “मेरा स्कूल” चुनें।
नुस्ख़ा : आपके घर, कार्यस्थल और स्कूल के पतों को नक़्शे पर ख़ास आइकॉन से पहचाना जाता है। इन पतों को संपर्क ऐप में जोड़ने के लिए “संपर्क कार्ड में जोड़ें” चुनें।
अगर आपको साइडबार नहीं दिखाई देता है, तो
पर क्लिक करें।
पर क्लिक करें।
आप ट्रैंज़िट लाइन को भी पिन कर सकते हैं। आस-पास ट्रैंज़िट दिखाएँ देखें।
पिन का स्थान ऐडजस्ट करें
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
नक़्शे पर उस पिन पर क्लिक करें जिसे आप मूव करना चाहते हैं, फिर “मूव करें” पर क्लिक करें।
पिन लगाने के लिए नक़्शा को ड्रैग करें, फिर
पर क्लिक करें।
पिन हटाएँ
आप अपने छोड़े गए पिन हटा सकते हैं।
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में “पिन किए गए” पर क्लिक करें।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
पर क्लिक करें,
पर क्लिक करें, “डिलीट करें” पर क्लिक करें, फिर
पर क्लिक करें।
ट्रैकपैड पर, पिन पर दो उँगलियों से बाईं ओर स्वाइप करें, फिर डिलीट करें पर क्लिक करें।