
Mac पर नक़्शा में हाइक ब्राउज़ करें और सहेजें
चुनिंदा देशों के राष्ट्रीय उद्यानों में, आप ख़ुद के जोड़े किसी भी नोट के साथ हाइक ब्राउज़ कर सकते हैं और मार्ग सहेज सकते हैं, फिर उन्हें बाद में ऐक्सेस कर सकते हैं।
नोट : हाइक खोजने के लिए आपको इंटरनेट से कनेक्टेड होना होगा। सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते।

अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
दृश्य > एक्सप्लोर करें चुनें या कमांड -1 दबाएँ।
कोई जगह खोजें, जैसे नेशनल पार्क, फिर खोज परिणाम में इसपर क्लिक करें।
जगह कार्ड पर, स्क्रोल करके हाइक सेक्शन पर जाएँ, फिर कोई हाइक खोलने के लिए उसपर क्लिक करें।
आप अपने ट्रैकपैड पर दो उँगलियों से बाईं ओर स्वाइप करके अधिक हाइक ब्राउज़ कर सकते हैं। हाइक की सूची देखने के लिए “अधिक” पर क्लिक करें।
“मार्ग पर जोड़ें” पर क्लिक करें, हाइक का नाम बदलें और नोट जोड़ें (वैकल्पिक), फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
अपनी सहेजी गई हाइक देखने के लिए, साइडबार में मार्ग पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार नहीं दिखाई देता है, तो पर क्लिक करें।