
Mac पर नक़्शा में आस-पास की जगहें ढूँढें
जब आप किसी अपरिचित क्षेत्र में हों, तो आप आस-पास की ख़ास जगहें, रेस्तराँ या सेवाएँ ढूँढ सकते हैं।
Siri: ऐसा कुछ Siri से कहें, “Find coffee near me.” जानें कि Siri का उपयोग कैसे करते हैं।
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते। macOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट देखें।
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
खोज फ़ील्ड पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई भी काम करें :
“आस-पास ढूँढें” के नीचे किराना स्टोर या रेस्तराँ जैसी श्रेणी पर क्लिक करें।
खोज फ़ील्ड में “खेल के मैदान” या “पार्क” जैसा कुछ दर्ज करें, फिर खोज परिणामों के शीर्ष पर “आस-पास खोजें” पर क्लिक करें।
आप जो खोज रहे हैं उसके आधार पर, आप अधिक खोज मानदंड लागू कर सकते हैं, अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी सुझाव पर क्लिक कर सकते हैं, और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
अगर आपको खोजें फ़ील्ड दिखाई नहीं देता है, तो
पर क्लिक करें।
आस-पास का क्षेत्र बदलने के लिए नक़्शे को ड्रैग करें।
दुनिया भर में खाने-पीने, ख़रीदारी करने और एक्सप्लोर करने के लिए कई जगहों के सुझाव पाने के लिए गाइड के साथ जगहें एक्सप्लोर करें देखें।