
Mac पर नक़्शा में जगहें सहेजें
आप जगहों को सहेज सकते हैं, जैसे ऐसी कोई जगह जहाँ आप दोपहर का खाना खाने के लिए जाना चाहते हैं, ताकि आप बाद में इन्हें आसानी से देख सकें। आप सहेजी गई जगहों में नोट्स भी जोड़ सकते हैं, जो केवल आपको ही दिखते हैं।
जगह सहेजें
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
उस स्थान पर क्लिक करें जिसे आप नक़्शे पर सहेजना चाहते हैं, फिर जगह कार्ड के निचले किनारे के निकट
पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : जगह का नाम बदलने के लिए जगह कार्ड में नीचे स्क्रोल करें, पिन पर क्लिक करें, फिर उसका नाम बदलें।
अपनी “सहेजी गई जगहें” देखने के लिए, साइडबार में “सहेजी गई जगहें” पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार नहीं दिखाई देता है, तो पर क्लिक करें।
आप जिस स्थान पर गए थे वहाँ पर आसानी के साथ फिर से विज़िट करने या स्थान शेयर करने के लिए, अपने iPhone और Mac पर समान Apple खाते से साइन इन करें, फिर “विज़िट की गई जगहें” पर क्लिक करें (सभी देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है।) iPhone यूज़र गाइड में विज़िट की गई जगहें देखें और प्रबंधित करें देखें। “विज़िट की गई जगहें” एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होती हैं और Apple द्वारा इन्हें पढ़ा नहीं जा सकता है। Apple नक़्शा और गोपनीयता वेबसाइट देखें।
किसी जगह के बारे में नोट्स जोड़ें
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
नक़्शा पर, साइडबार में या अपनी “सहेजी गई जगहें” में किसी जगह पर क्लिक करें।
जगह कार्ड के सबसे निचले किनारे के निकट
पर क्लिक करें, फिर नोट जोड़ें पर क्लिक करें।
कुछ लिखें, फिर पूर्ण क्लिक करें।
अगर पहले से सहेजा नहीं गया है, तो नोट जोड़ने से स्थान को “सहेजी गई जगहें” पर जोड़ दिया जाता है।
जगह शेयर करें
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में “सहेजी गई जगहें” पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार नहीं दिखाई देता है, तो
पर क्लिक करें।
आपको जो जगह शेयर करनी है उसपर कंट्रोल-क्लिक करें, शेयर करें चुनें, फिर चुनें कि आपको कैसे शेयर करना है।
नोट : जब आप कोई जगह शेयर करते हैं, तो आपके नोट्स अन्य लोगों को दिखाई नहीं देते हैं।
सहेजी गई जगह हटाएँ
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में “सहेजी गई जगहें” पर क्लिक करें।
उस स्थान के आगे
पर क्लिक करें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, फिर “जगहों से डिलीट करें” चुनें।