
Mac पर “नक़्शा” ऐप में गाइड के ज़रिए जगहों के बारे में जानें
दुनिया भर में खाने-पीने, ख़रीदारी और घूमने की बेहतरीन जगहें खोजने में आपकी मदद करने के लिए गाइड उपलब्ध हैं। जब नए स्थान जोड़े जाते हैं तो गाइड ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाती हैं, इसलिए आपके पास हमेशा नवीनतम अनुशंसा रहती हैं।

अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
नक़्शे को उस क्षेत्र पर मूव करें जिसमें आपकी रुचि है, खोज फ़ील्ड पर क्लिक करें, फिर “हमारी पसंदीदा गाइड” के नीचे दिखाई देने वाली गाइड पर क्लिक करें। अधिक विकल्प देखने के लिए “सभी दिखाएँ” पर क्लिक करें।
अगर आपको खोजें फ़ील्ड दिखाई नहीं देता है, तो
पर क्लिक करें।
नक़्शे पर किसी जगह के नाम पर क्लिक करें (जैसे कोई देश या बड़ा शहर), जगह कार्ड में नीचे स्क्रोल करें, फिर किसी गाइड पर क्लिक करें। ट्रैकपैड पर, अधिक विकल्प देखने के लिए दो उँगलियों से बाईं ओर स्वाइप करें।
जब कोई गाइड दिखाई जा रहो हो, तब इनमें से कोई एक काम करें :
जगह सहेजें :
(स्थान की बग़ल में दिखाया गया) पर क्लिक करें ।
गाइड सहेजें : गाइड शीर्षक के नीचे “गाइड में जोड़ें” पर क्लिक करें।
अपनी सहेजी गई गाइड देखने के लिए, साइडबार में गाइड पर क्लिक करें।
गाइड शेयर करें : गाइड के शीर्षक के नीचे “शेयर करें” पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें।
स्थान और अनुशंसाएँ ढूँढें : गाइड में नीचे स्क्रोल करें, फिर किसी एंट्री पर क्लिक करके उसे नक़्शे पर देखें।
गाइड बंद करें :
पर क्लिक करें।
संबंधित गाइड देखें :
पर क्लिक करें, फिर “सभी गाइड देखें” चुनें।
नुस्ख़ा : यदि आपको कोई गाइड पसंद आती है, तो आप उस प्रकाशक द्वारा बनाई गई अन्य गाइड देख सकते हैं। किसी गाइड में पर क्लिक करें, फिर “प्रकाशक की गाइड देखें” चुनें।