
Mac पर "नक़्शा" में जगहों को रेट करें और तस्वीरें जोड़ें
आप अन्य लोगों की मदद करने के लिए उन जगहों को रेटिंग दे सकते हैं जहाँ आप गए थे और तस्वीरें शेयर कर सकते हैं।
नोट : Apple रेटिंग और तस्वीर फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है।
रेटिंग और तस्वीरें प्रदान करें
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
नक़्शा पर स्थान पर क्लिक करें।
जगह कार्ड में, कार्ड में सबसे नीचे
पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
रेटिंग प्रदान करें : उपलब्ध श्रेणियों के लिए
या
पर क्लिक करें।
तस्वीरें सबमिट करें : तस्वीरें जोड़ें पर क्लिक करें, वे तस्वीरें चुनें जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं, फिर जोड़ें पर क्लिक करें।
नोट : यदि रेटिंग दें बटन उपलब्ध नहीं है, तो आप उस स्थान को रेटिंग नहीं दे सकते या तस्वीर नहीं जोड़ सकते हैं।
पूर्ण पर क्लिक करें।
अपनी तस्वीरें Apple पर अपलोड करने के लिए आपके पास एक Apple खाता होना चाहिए।
आपकी रेटिंग और तस्वीरें उन सभी डिवाइस पर दिखाई देती हैं, जिनमें आपने समान Apple खाते से साइन इन किया है।
अपनी रेटिंग संपादित करें
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
नक़्शे के शीर्ष-दाएँ कोने में अपने आइकॉन पर क्लिक करें।
रेटिंग और तस्वीर पर क्लिक करें।
रेटिंग और तस्वीर कार्ड में स्थान पर क्लिक करें।
पर क्लिक करें, फिर अपने बदलाव करें।
पूर्ण पर क्लिक करें, और फिर पूर्ण पर दोबारा क्लिक करें।
अपनी तस्वीरें संपादित करें
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
नक़्शे के शीर्ष-दाएँ कोने में अपने आइकॉन पर क्लिक करें।
रेटिंग और तस्वीर पर क्लिक करें, फिर तस्वीर के साथ उस स्थान पर क्लिक करें जिसे आपको संपादित करना है।
“अपनी तस्वीरें” पर क्लिक करें, उस तस्वीर पर क्लिक करें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं, फिर
पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से किसी एक पर क्लिक करें :
अपनी तस्वीर डिलीट करें
तस्वीर क्रेडिट बदलें
रेटिंग और तस्वीर जमा करने के लिए सुझाव प्राप्त करना रोकें
अगर आपने किसी रुचि के बिंदु पर हाल ही में विज़िट किया है या उसकी तस्वीर ली है, तो रेटिंग या तस्वीर जमा करने का सुझाव दिखाई दे सकता है। सुझाव डिवाइस पर प्रोसेस किए जाते हैं और उन्हें Apple द्वारा पढ़ा नहीं जा सकता है। ये सुझाव प्राप्त करना बंद करने के लिए :
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
नक़्शा > सेटिंग चुनें।
रेटिंग और तस्वीर पर क्लिक करें।
रेटिंग और फ़ोटो सुझाव दिखाएँ का चयन हटाएँ।