
Mac पर नक़्शा में कस्टम गाइड के साथ जगहों को प्रबंधित करें
आसान संदर्भ के लिए आप अपनी गाइड में जगह व्यवस्थित कर सकते हैं। आप साइडबार में अपनी गाइड ढूँढ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ अपनी गाइड शेयर कर सकते हैं।
नोट : गाइड एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होती हैं और Apple द्वारा इन्हें पढ़ा नहीं जा सकता है।
अपनी पसंदीदा गाइड देखें
पसंदीदा नाम की गाइड हमेशा आपकी गाइड में प्रदर्शित होती है, जो आपके लिए जगह सहेजना और ढूँढना आसान बनाता है।
- अपने Mac पर नक़्शा ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में गाइड पर क्लिक करें, फिर पसंदीदा पर क्लिक करें। - अगर आपको साइडबार नहीं दिखाई देता है, तो  पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : आप उन जगहों को पिन कर सकते हैं जिन्हें आप नक़्शा खोलते समय देखना चाहते हैं। स्थान को पिन से चिह्नित करें देखें।
गाइड बनाएँ
- अपने Mac पर नक़्शा ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में गाइड पर क्लिक करें, फिर  पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- गाइड पर क्लिक करें, फिर गाइड का प्रतिनिधित्व करने के लिए इमेज जोड़ने के लिए  पर क्लिक करें, तस्वीर चुनें, “इस्तेमाल करें” पर क्लिक करें, फिर पर क्लिक करें, तस्वीर चुनें, “इस्तेमाल करें” पर क्लिक करें, फिर पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- गाइड पर क्लिक करके इसे खोलें, फिर  पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- हालिया जगह चुनें या अपने गाइड में जोड़ने के लिए कोई जगह खोजें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें। 
- निचले किनारे के निकट  पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें : पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :- गाइड का नाम बदलें : “नई गाइड” नाम चुनें, फिर नया नाम टाइप करें। 
- कवर इमेज जोड़ें :  पर क्लिक करें, फिर अपनी तस्वीर लाइब्रेरी से इमेज चुनें। पर क्लिक करें, फिर अपनी तस्वीर लाइब्रेरी से इमेज चुनें।
 
 पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
गाइड में कोई जगह जोड़ें
- अपने Mac पर नक़्शा ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- नक़्शा पर स्थान पर क्लिक करें। 
- जगह कार्ड में  पर क्लिक करें, “गाइड में जोड़ें” चुनें, अपनी कोई एक गाइड चुनें, फिर पर क्लिक करें, “गाइड में जोड़ें” चुनें, अपनी कोई एक गाइड चुनें, फिर पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
गाइड संपादित करें
- अपने Mac पर नक़्शा ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में गाइड पर क्लिक करें, फिर गाइड पर क्लिक करें। 
- इनमें से कोई एक कार्य करें : - जगह हटाएँ :  पर क्लिक करें, फिर “गाइड से डिलीट करें” पर क्लिक करें। पर क्लिक करें, फिर “गाइड से डिलीट करें” पर क्लिक करें।
- सूची फिर व्यवस्थित करें : सूची में सबसे नीचे  पर क्लिक करें, जोड़ने की तिथि, नाम या दूरी चुनें, फिर पर क्लिक करें, जोड़ने की तिथि, नाम या दूरी चुनें, फिर पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- गाइड का नाम बदलें : गाइड कार्ड के निचले किनारे के निकट  पर क्लिक करें, मौजूदा नाम चुनें और नया नाम दर्ज करें, फिर पर क्लिक करें, मौजूदा नाम चुनें और नया नाम दर्ज करें, फिर पर क्लिक करें। पर क्लिक करें।
- गाइड की कवर तस्वीर बदलें : गाइड कार्ड में सबसे नीचे  पर क्लिक करें, पर क्लिक करें, पर क्लिक करें, तस्वीर चुनें, इसे क्रॉप करने या इसका आकार बड़ा करने के लिए “मूव करके आकार बदलें” पर क्लिक करें, फिर “इस्तेमाल करें” पर क्लिक करें। पर क्लिक करें, तस्वीर चुनें, इसे क्रॉप करने या इसका आकार बड़ा करने के लिए “मूव करके आकार बदलें” पर क्लिक करें, फिर “इस्तेमाल करें” पर क्लिक करें।
 
गाइड डिलीट करें
- अपने Mac पर नक़्शा ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में गाइड पर क्लिक करें। 
- निम्न में से कोई एक कार्य करें : - ट्रैकपैड पर, दो उँगलियों से उस गाइड पर बाईं ओर स्वाइप करें जिसे आपको डिलीट करना है, फिर डिलीट करें पर क्लिक करें। 
 पर क्लिक करें, वह गाइड चुनें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, पर क्लिक करें, वह गाइड चुनें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, पर क्लिक करें, फिर “डिलीट करें” पर क्लिक करें। पर क्लिक करें, फिर “डिलीट करें” पर क्लिक करें।
 
गाइड शेयर करें
- अपने Mac पर नक़्शा ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- साइडबार में गाइड पर क्लिक करें। 
- आप जो गाइड शेयर करना चाहते हैं, उसके आगे  पर क्लिक करें, फिर चुनें कि आपको इसे कैसे शेयर करना है। पर क्लिक करें, फिर चुनें कि आपको इसे कैसे शेयर करना है।