
Mac पर “नक़्शा” में एयरपोर्ट और मॉल एक्सप्लोर करें
एयरपोर्ट या शॉपिंग मॉल जैसी कुछ बड़ी जगहों पर, आप वहाँ घूमने में मदद के लिए विस्तृत आंतरिक नक़्शे देख सकते हैं।
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होते। macOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट देखें।

अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
नक़्शे के शीर्ष-दाएँ हिस्से के पास
पर क्लिक करें, फिर “एक्सप्लोर करें” चुनें।
अगर आप किसी एयरपोर्ट या मॉल में हैं, तो
पर क्लिक करें। अन्यथा, स्थान खोजें, फिर सूची में टर्मिनल के नाम पर या अन्य परिणाम पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
एक तरह के सभी स्थान हाइलाइट करें : विंडो के नीचे “डाइरेक्टरी ब्राउज़ करें” या विंडो के नीचे “[एयरपोर्ट कोड] ब्राउज़ करें” पर क्लिक करें, फिर खाना-पीना, वॉशरूम या गेट जैसी श्रेणी चुनें।
किसी और फ़्लोर का नक़्शा दिखाएँ : विंडो के दाईं ओर फ़्लोर लेवल के लिए बटन पर क्लिक करें।
अगर यह बटन नहीं दिखाई देते हैं, तो नक़्शा को तबतक ज़ूम करें जबतक आपको नक़्शा विंडो के सबसे नीचे बटन दिखाई नहीं देते हैं।