
Mac पर “नक़्शा” में अपने घर, कार्यस्थल या स्कूल का पता सेट करें
आप अपने घर, कार्यस्थल और स्कूल के पते सेट करके अपने नक़्शे को वैयक्तिकृत कर सकते हैं, जिससे उन स्थानों तक या उन स्थानों से आने-जाने के लिए दिशानिर्देश मिलना आसान हो जाएगा।
आप घर या कार्यस्थल का ऐसा पता सेट कर सकते हैं जो संपर्क ऐप में आपके संपर्क कार्ड पर दिए गए घर या कार्यस्थल के पते से अलग है।
नोट : “पिन किए गए” स्थान एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड हैं और Apple द्वारा इन्हें पढ़ा नहीं जा सकता है।
अपने Mac पर नक़्शा ऐप
पर जाएँ।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
नक़्शे पर कोई जगह चिह्नित करें : अपने घर, कार्यस्थल या स्कूल के स्थान पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “स्थान चिह्नित करें” चुनें।
नुस्ख़ा : अगर नक़्शे पर स्थान को नाम दिया गया है, उदाहरण के लिए, “Apple Park” तो लेबल पर क्लिक करें।
कोई जगह खोजें : उस स्थान का नाम या पता खोजें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं, फिर कोई परिणाम चुनें।
जगह कार्ड में नीचे स्क्रोल करें, फिर “पिन करें” पर क्लिक करें।
साइडबार में “पिन किए गए” पर क्लिक करें, फिर आपको जो पिन अपने घर, कार्यस्थल या स्कूल पते के लिए असाइन करना है, उसके आगे
पर क्लिक करें।
अगर आपको साइडबार नहीं दिखाई देता है, तो
पर क्लिक करें।
प्रकार के नीचे, “मेरा घर”, “मेरा कार्यस्थल” या “मेरा स्कूल” चुनें।
इस पते को संपर्क ऐप में जोड़ने के लिए “संपर्क कार्ड में जोड़ें” चुनें।
पिन सेट करने के बाद, आप स्थान भी ऐडजस्ट कर सकते हैं या उसे हटा सकते हैं।
नोट : यदि आप अपने घर, कार्यस्थल या स्कूल का पता अपने संपर्क कार्ड में जोड़ने के बाद बदलते हैं, तो आपको संपर्क में अपना पता अपडेट करना पड़ सकता है। अपना मेरा कार्ड सेटअप करें देखें।