Mac पर नक़्शा में आस-पास के ट्रैंज़िट विकल्प दिखाएँ
यदि आप सार्वजनिक ट्रैंज़िट में अक्सर यात्रा करते है, तो आप अपने नज़दीक के स्थानों और प्रस्थान समय सहित, ट्रैंज़िट विकल्प दिखाने के लिए अपने पसंदीदा में आस-पास ट्रैंज़िट जोड़ सकते हैं।
आस-पास ट्रैंज़िट को पसंदीदा में जोड़ें
पॉइंटर को साइडबार में पसंदीदा पर मूव करें, फिर “जोड़ें” बटन पर क्लिक करें।
नीचे Siri सुझाव में, आस-पास ट्रैंज़िट पर क्लिक करें।
अपने पसंदीदा से ट्रैंज़िट हटाने के लिए, इस पर साइडबार में कंट्रोल-क्लिक करें, फिर पसंदीदा से हटाएँ चुनें।
अपने आस-पास के ट्रैंज़िट विकल्प देखें
ट्रांज़िट (“पसंदीदा के नीचे साइडबार में”) पर क्लिक करें।
यदि आपके पसंदीदा दिखाई नहीं दे रहे हैं तो तीर पर क्लिक करें।
ट्रैंज़िट लाइन पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक कार्य करें :
अन्य रूट देखें : रूट (यदि उपलब्ध है) पर क्लिक करें, फिर मेनू से दूसरा रूट चुनें।
अन्य प्रस्थान समय देखें : प्रस्थान समय (यदि उपलब्ध है) पर क्लिक करें, फिर मेनू से दूसरा समय चुनें।
स्टॉप देखें : पूरे स्टॉप सेक्शन में स्क्रोल करें। आपके सबसे नज़दीक स्थित स्टॉप से पहले के स्टॉप देखने के लिए, अधिक पर क्लिक करें।
लाइन को पिन करें : नीचे स्क्रोल करें, फिर लाइन पिन करें पर क्लिक करें। आस-पास ट्रैंज़िट विंडो के शीर्ष पर अब ट्रैंज़िट लाइन दिखाई देती है।
नक़्शे पर देखें : नीचे स्क्रोल करें, फिर नक़्शे पर देखें पर क्लिक करें। आपके वर्तमान स्थान के बाद के सभी स्टॉप दिखाने के लिए नक़्शा दृश्य ज़ूम इन या आउट होता है।
ट्रैंज़िट स्टॉप के दिशानिर्देश प्राप्त करें : नीचे स्क्रोल करें, फिर दिशानिर्देश प्राप्त करें पर क्लिक करें।