इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर नक़्शा ऐप की सूचनाओं को बदलें या बंद करें
अपने Mac पर नक़्शा से प्राप्त होने वाली विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को नियंत्रित करें या उन्हें पूरी तरह बंद करें।
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
साडइबार में सूचनाएँ
पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
दाईं ओर सूची में नक़्शा पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
सूचनाएँ बदलें : विकल्प सेट करें, जैसे कि प्राप्त होने वाली सूचनाओं की शैली या उन्हें कहाँ दिखाना है। विकल्पों के बारे में अधिक जानकारी के लिए सबसे निचले-दाएँ कोने में
पर क्लिक करें।
नक़्शा की सभी सूचनाओं को बंद करें : “सूचनाओं की अनुमति दें” बंद करें।
नोट : फ़ोकस चालू होने पर नक़्शा की सूचनाओं को प्रदर्शित करने के लिए आपको सूचनाओं को प्रकट होने देना चाहिए। फ़ोकस सेटअप करें देखें।