
iCloud.com पर पिन किए गए नोट्स के साथ अपने नोट्स व्यवस्थित करें
आसान ऐक्सेस के लिए, आप अपने सबसे महत्वपूर्ण नोट्स को नोट्स सूची के शीर्ष पर पिन कर सकते हैं।
नोट्स पिन करें
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
आप जिस नोट को पिन करना चाहते हैं उस पर कंट्रोल-क्लिक करें (Mac पर) या राइट-क्लिक करें (Windows डिवाइस पर), फिर “नोट पिन करें” को चुनें।
नोट्स को अनपिन करें
icloud.com/notes पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
आप जिस नोट को अनपिन करना चाहते हैं उस पर कंट्रोल-क्लिक करें (Mac पर) या राइट-क्लिक करें (Windows डिवाइस पर), फिर “नोट अनपिन करें” को चुनें।
यदि आप किसी नोट को एक डिवाइस पर पिन या अनपिन करते हैं, तो वह किसी भी डिवाइस पर पिन या अनपिन हो जाएगा, जहाँ आपने उसी Apple खाता से साइन इन किया हुआ है।