
iCloud.com का उपयोग करके तस्वीरें अपलोड और डाउनलोड करें
आप अपने कंप्यूटर से iCloud.com पर जो तस्वीरें अपलोड करते हैं, उन्हें iCloud तस्वीर में जोड़ा जाता है। आप तस्वीर को अपने डिवाइस पर रखने के लिए उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।
नोट : जब आपका खाता iCloud के केवल-वेब वाले फ़ीचर्स तक सीमित हो, तो आप केवल शेयर किए गए एल्बम और iCloud Links ऐक्सेस कर सकते हैं। अधिक iCloud फ़ीचर प्राप्त करें देखें।
तस्वीरें अपलोड करें
आप अपने कंप्यूटर से अपने शेयर किए गए एल्बम में इमेज अपलोड कर सकते हैं। सीमाओं और समर्थित फ़ाइल प्रकारों की जानकारी के लिए, Apple सहायता लेख शेयर किए गए एल्बम की सीमाएँ देखें।
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में किसी शेयर किए गए एल्बम पर क्लिक करें।
यदि आपको साइडबार नहीं दिखाई देती है, तो
पर क्लिक करें।
पर क्लिक करें।
वे तस्वीरें चुनें, जिन्हें आप अपने कंप्यूटर से जोड़ना चाहते हैं, इसके बाद “अपलोड करें” पर क्लिक करें।
तस्वीरें और वीडियो डाउनलोड करें
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
उन तस्वीरों या वीडियो को चुनें जिन्हें आप डाउनलोड करना चाहते हैं या किसी एक तस्वीर या वीडियो पर डबल-क्लिक करें।
उन्हें जल्दी से डाउनलोड करने के लिए,
पर क्लिक करें।
आपके द्वारा वर्तमान में उपयोग किए जा रहे डिवाइस के लिए तस्वीर और वीडियो सबसे संगत फ़ॉर्मेट में डाउनलोड किए जाते हैं।
कोई अन्य डाउनलोड विकल्प चुनने के लिए,
पर क्लिक करें, “डाउनलोड करने के और विकल्प” पर क्लिक करें, इसके बाद इनमें से किसी के भी आगे
पर क्लिक करें :
असंशोधित ओरिजनल : तस्वीरें और वीडियो उसी फ़ाइल फ़ॉर्मेट में डाउनलोड किए जाते हैं, जिसे ओरिजनल रूप से कैप्चर या इंपोर्ट किया गया था और उनमें कोई संपादन नहीं हुआ है।
बेहतर रिज़ॉल्यूशन : तस्वीरें और वीडियो आपके डिवाइस के लिए उपलब्ध बेहतर क्वालिटी (यदि उपलब्ध हो, तो HEIC या H.265) में डाउनलोड किए जाते हैं।
सबसे संगत : जब भी संभव हों, तस्वीर के लिए JPEG और वीडियो के लिए MP4/H.264 विभिन्न डिवाइसों के साथ संगत होते हैं।
फ़ोन या टैबलेट पर iCloud.com पर iCloud तस्वीर का उपयोग करने का तरीक़ा जानें।