
iCloud.com पर अपनी तस्वीरें और वीडियो देखें
आप वेब ब्राउज़र का उपयोग करके iCloud तस्वीर में संग्रहित अपनी तस्वीरें और वीडियो देख सकते हैं।
नोट : जब आपका खाता iCloud के केवल-वेब वाले फ़ीचर्स तक सीमित हो, तो आप केवल शेयर किए गए एल्बम और iCloud Links ऐक्सेस कर सकते हैं। अधिक iCloud फ़ीचर प्राप्त करें देखें।
अपनी तस्वीरें और वीडियो देखें
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में किसी शेयर किए गए ऐल्बम या iCloud Links पर क्लिक करें।
यदि आपको साइडबार नहीं दिखाई देती है, तो
पर क्लिक करें।
थंबनेल का आकार बदलने के लिए, तस्वीर टूलबार में स्लाइडर का उपयोग करें।
अपनी तस्वीर और वीडियो फ़ुल-स्क्रीन मोड में देखें
आप अपनी तस्वीरों को पूरी ब्राउज़र विंडो पर ले जा सकते हैं, ताकि साइडबार या टूलबार से आपका ध्यान न भटके।
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
तस्वीर के थंबनेल पर दो बार क्लिक करें, फिर
।
तस्वीर या वीडियो के बीच मूव करने के लिए, निम्न में से कोई एक काम करें :
अपने कीबोर्ड पर “ऐरो की” को दबाएँ।
किसी तस्वीर के बाईं या दाईं ओर पॉइंटर को रखें, फिर दिखाई देने वाले ऐरो पर क्लिक करें।
किसी तस्वीर के सबसे ऊपर पर पॉइंटर को रखें, ऊपर बाएँ कोने में क्लिक करें, फिर उस तस्वीर पर जाने के लिए विंडो के नीचे थंबनेल पर क्लिक करें।
इस व्यू से बाहर निकलने के लिए, तस्वीर के सबसे ऊपर पॉइंटर को रखें, फिर
।
अपनी तस्वीर और वीडियो थंबनेल का आकार बदलें
आप अपनी तस्वीरों और वीडियो के थंबनेल को स्क्वायर के रूप में देख सकते हैं (जो उनके बीच की खाली जगह को समाप्त कर देता है) या उनके मूल पहलू अनुपात (जो पूरी छवि को दिखाता है) में देख सकते हैं।
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
अपनी तस्वीरों को स्क्वायर रूप में देखें :
पर क्लिक करें।
अपनी तस्वीरों को उनके मूल पक्ष अनुपात में देखें :
पर क्लिक करें।
आप अपनी तस्वीर को स्लाइड शो में भी चला सकते हैं।
फ़ोन या टैबलेट पर iCloud.com पर iCloud तस्वीर का उपयोग करने का तरीक़ा जानें।