
iCloud.com पर तस्वीर में किसी शेयर किए गए एल्बम से जुड़ें या उसे छोड़ें
जब आप किसी शेयर किए गए ऐल्बम में शामिल होते हैं, तो आप तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर सकते हैं और ऐल्बम में अन्य सब्सक्राइबर द्वारा शेयर किए गए आइटम को लाइक या उन पर कमेंट कर सकते हैं।
नोट : सभी फ़ीचर सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हैं। जब आपका खाता iCloud के केवल-वेब फ़ीचर्स तक सीमित होता है, तो आप शेयर किए गए एल्बम नहीं बना सकते हैं। अधिक iCloud फ़ीचर प्राप्त करें देखें।
किसी शेयर किए गए ऐल्बम के लिए निमंत्रण स्वीकार या अस्वीकार करें
निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
आपको जो लिंक मिला उस पर क्लिक करें, फिर “स्वीकार करें या अस्वीकार करें” पर क्लिक करें।
icloud.com/photos पर जाएँ, अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो), फिर साइडबार में शेयर किए गए ऐल्बम पर क्लिक करें। शीर्ष पर दिए गए आमंत्रण में, “स्वीकार करें” या “अस्वीकार करें” पर क्लिक करें।
शेयर किए गए ऐल्बम से अनसब्सक्राइब करें
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में “शेयर किए गए ऐल्बम” पर क्लिक करें।
यदि आपको साइडबार नहीं दिखाई देती है, तो
पर क्लिक करें।
पॉइंटर को किसी शेयर किए गए एल्बम के ऊपर होल्ड करें,
पर क्लिक करें, फिर 'अनसब्सक्राइब करें' चुनें।
ऐल्बम सिर्फ़ आपके डिवाइस से अपने आप हट जाता है।