
iCloud.com पर संपर्कों को इंपोर्ट, एक्सपोर्ट और प्रिंट करें
आप एक वर्चुअल कार्ड को एक्सपोर्ट कर सकते हैं, जिसे vCard कहा जाता है। vCards में एक या अधिक संपर्कों की संपर्क जानकारी शामिल होती है। आप संपर्कों की सूची भी प्रिंट कर सकते हैं।
vCard इंपोर्ट करें
यदि vCard में एक से अधिक लोगों की संपर्क जानकारी शामिल होती है, तो प्रत्येक संपर्क एक अलग एन्ट्री बन जाता है।
icloud.com/contacts पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
दाईं तरफ़ मौजूद
पर क्लिक करें, फिर “संपर्क इंपोर्ट करें” को चुनें।
इंपोर्ट करने के लिए vCard का चयन करें।
इंपोर्ट किए गए vCards से “सभी संपर्क” सूची में जोड़े जाते हैं। आप संपर्कों को खींचकर किसी अन्य सूची में जोड़ सकते हैं। iCloud.com पर संपर्कों की सूचियाँ बनाएँ और प्रबंधित करें देखें।
vCard एक्सपोर्ट करें
icloud.com/contacts पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
संपर्क सूची में संपर्क को चुनने के लिए क्लिक करें। यदि आप एक से ज़्यादा संपर्क एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, तो Command (Mac कंप्यूटर पर) या Control (Windows डिवाइस पर) दबाकर रखें, फिर हर उस संपर्क पर क्लिक करें जिसे आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं।
पर क्लिक करें, जो दाईं ओर मौजूद है, फिर “vCard इंपोर्ट करें” को चुनें।
यदि आप एकाधिक संपर्क का चयन करते हैं, तो “संपर्क” द्वारा उन सभी संपर्क को शामिल करके केवल एक vCard एक्सपोर्ट किया जाता है।
नुस्ख़ा : आप अपने सभी संपर्क को एकल vCard के रूप में एक्सपोर्ट कर सकते हैं और इसे बैकअप के रूप में उपयोग कर सकते हैं। साइडबार में पर क्लिक करें, “सभी संपर्कों को चुनें” को चुनें, इसके बाद vCard एक्सपोर्ट करने के लिए ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
संपर्कों की सूची प्रिंट करें
icloud.com/contacts पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
साइडबार में
पर क्लिक करें, इसके बाद “सभी संपर्कों को चुनें” को चुनें (या यदि आप कुछ प्रिंट करना चाहते हैं, तो एक से अधिक संपर्कों को चुनें, लेकिन आपके सभी संपर्कों को नहीं)।
पर क्लिक करें, फिर “संपर्क प्रिंट करें” को चुनें।