
iCloud.com पर iCloud Drive में फ़ाइलें और फ़ोल्डर को व्यवस्थित करें
आप iCloud Drive में फ़ाइलें और फ़ोल्डर व्यवस्थित कर सकते हैं।
यदि आप किसी शेयर की गई फ़ाइल या फ़ोल्डर को व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं, तो iCloud.com पर iCloud Drive में शेयर की गई फ़ाइल और फ़ोल्डर को जोड़ें या हटाएँ देखें।
फ़ोल्डर बनाएँ
icloud.com/iclouddrive पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
iCloud Drive टूलबार में
पर क्लिक करें।
यदि आपको बटन दिखाई नहीं देता है, तो देख लें कि आप हाल ही में डिलीट किया गया फ़ोल्डर नहीं देख रहे हैं। iCloud Drive में फ़ाइलें और फ़ोल्डर देखें को देखें।
नुस्ख़ा : किसी मौजूदा फ़ोल्डर के अंदर नया फ़ोल्डर जोड़ने के लिए,
पर क्लिक करने से पहले मौजूदा फ़ोल्डर पर नेविगेट करें।
किसी आइटम को किसी फ़ोल्डर में ले जाएँ
icloud.com/iclouddrive पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता में साइन इन करें (यदि ज़रूरी हो)।
कोई भी फ़ाइल और फ़ोल्डर चुनें जिसे आप किसी और फ़ोल्डर में ले जाना चाहते हैं, फिर सबसे शीर्ष-दाएँ कोने में
पर क्लिक करें।
'फ़ोल्डर में ले जाएँ' पर क्लिक करें, फिर 'ले जाएँ' पर क्लिक करें।
आप फ़ाइलों को ड्रैग करके भी उन्हें फ़ोल्डर आइकन पर ले जा सकते हैं। अगर आप किसी फ़ाइल को किसी पेरेंट फ़ोल्डर में ले जाना चाहते हैं, तो उस आइटम को iCloud Drive विंडो के सबसे नीचे मौजूद छोटे फ़ोल्डर आइकन पर ड्रैग करें।
यदि ऐप फ़ाइल को खोल सकता है, तो ही आप ऐप के फ़ोल्डर में कोई फ़ाइल ले जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, आपके द्वारा Pages फ़ोल्डर में ले जाई गई फ़ाइल Pages दस्तावेज़, Word दस्तावेज़ या ऐसी अन्य फ़ाइल होनी चाहिए जिसे Pages खोल सकता है।