
iCloud.com पर अपनी Apple खाता तस्वीर बदलना
आपकी Apple खाते तस्वीर आपके iCloud.com होमपेज पर दिखाई देती है। आप इसे कभी भी बदल सकते हैं।
icloud.com/settings पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक हो)।
नुस्ख़ा : यदि आप पहले से ही iCloud.com पर हैं, तो आप अपने Apple खाते की तस्वीर या विंडो के शीर्ष-दाएँ कोने में
पर क्लिक कर सकते हैं, फिर “iCloud सेटिंग्ज़” पर क्लिक करें।
“Apple खाते की तस्वीर बदलें” पर क्लिक करें, फिर निम्न में से कोई एक काम करें :
इमेज फ़ाइल को तस्वीर पर ड्रैग करें।
“नई छवि के लिए अपना डिवाइस ब्राउज़ करें” पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
“सहेजें” क्लिक करें।
अपने Apple खाते से संबंधित अन्य सेटिंग्ज़ को बदलने के लिए, Apple खाता वेबसाइट पर जाएँ।