
iCloud.com पर संपर्क खोजें
आप किसी संपर्क को नाम या संपर्क कार्ड में शामिल अन्य किसी जानकारी से खोज सकते हैं।
icloud.com/contacts पर जाएँ, फिर अपने Apple खाता (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
उस सूची पर क्लिक करें जिसे आप साइडबार में खोजना चाहते हैं। यदि आप सभी संपर्क खोजना चाहते हैं, तो “सभी संपर्क” सूची चुनें।
संपर्क सूची के सबसे ऊपर “[सूची का नाम] खोजें” पर क्लिक करें, फिर वह टेक्स्ट टाइप करें जिसे आप ढूँढना चाहते हैं। आप संपर्कों को उनके नाम के साथ-साथ फ़ोन नंबर या पते जैसे विवरण के आधार पर खोज सकते हैं।
जब आप सभी संपर्क खोजें फ़ील्ड में संपर्क का नाम या संपर्क जानकारी टाइप करते हैं, तो iCloud “संपर्क” आपके द्वारा दर्ज किए गए खोज शब्दों को आपके सभी संपर्क में हाइलाइट करते हुए मिलते-जुलते संपर्क दिखाता है।
अपनी पूरी संपर्क सूची फिर से प्रदर्शित करने के लिए, खोज फ़ील्ड में आपके द्वारा दर्ज किया गया टेक्स्ट डिलीट करें।